20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम का निकला जुलूस, ताजिये का पहलाम आज

मुहर्रम की 9वीं तारीख को जिलेभर में जुलूस निकला और चौकी का मिलान किया गया. बुधवार को ताजिये के साथ जुलूस निकलेगा. वहीं, कुछ लोगों ने रोजा भी रखा है.

गोपालगंज. मुहर्रम की 9वीं तारीख को जिलेभर में जुलूस निकला और चौकी का मिलान किया गया. बुधवार को ताजिये के साथ जुलूस निकलेगा. वहीं, कुछ लोगों ने रोजा भी रखा है. जिला मुख्यालय में तकिया, फतहा, जंगलिया, दरगाह शरीफ, एकडेरवा, तिरविरवा समेत कई इलाकों से मुहर्रम का जुलूस पारंपरिक तरीके से निकला. जुलूस में शामिल लोगों ने हसन-हुसैन की शहादत को याद कर मातम मनाया. सुबह में जुलूस निकला, उसके बाद फिर शाम में चौकी पर मिलान किया गया. बिहार अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के पूर्व अध्यक्ष रेयाजुल हक राजू ने तकिया और फतहा में लोगों के बीच मुहर्रम मनाया. वहीं, विभिन्न सामाजिक संगठन और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी मुहर्रम के जुलूस में शामिल होकर भाईचारे का संदेश दिया. बुधवार को ताजिये के साथ जुलूस निकलेगा. ताजिये का पहलाम होगा. पुलिस की ओर से जुलूस पर सीसीटीवी के अलावा ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से मुहर्रम को लेकर जिलेभर में सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है. जिलेभर में 350 से ज्यादा जगहों पर पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. एसपी स्वर्ण प्रभात मुहर्रम की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. वहीं, डीएम मोहम्मद मकसूद आलम ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने की अपील की है. डीएम ने कहा कि दूसरे लोगों को सड़क पर चलने में परेशानी नहीं हो, इसका भी ख्याल रखना होगा. शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. अनुमंडल प्रशासन की ओर से शहर के विभिन्न मुहल्लों और बाजार में फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च में सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ प्रांजल के अलावा नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे. अधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें