शहर को बीमार बना रहा नगर पर्षद का कचरा

मीरगंज नगर के रहने वाले विवेक तिवारी मंगलवार को कोर्ट आ रहे थे. वह तैयार होकर बस से राजेंद्र नगर बस स्टैंड में उतरे. कोर्ट आने के लिए जनता सिनेमा के पास पहुंचे कि नगर पर्षद की कचरा लेकर आ रही ट्रॉली उनके आगे चल रही थी. कूड़े की गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगाया, जिससे गाड़ी के पीछे चल रहे विवेक के ऊपर कूड़ा गिर गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:54 PM

गोपालगंज. मीरगंज नगर के रहने वाले विवेक तिवारी मंगलवार को कोर्ट आ रहे थे. वह तैयार होकर बस से राजेंद्र नगर बस स्टैंड में उतरे. कोर्ट आने के लिए जनता सिनेमा के पास पहुंचे कि नगर पर्षद की कचरा लेकर आ रही ट्रॉली उनके आगे चल रही थी. कूड़े की गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगाया, जिससे गाड़ी के पीछे चल रहे विवेक के ऊपर कूड़ा गिर गया. इससे उनके कपड़े भी गंदे हो गये, नगर पर्षद की गाड़ी तेजी से आगे निकल गयी. तो विवेक ने चिल्लाते हुए कहा, कूड़ा ढककर ले जाओ, कूड़ा ऊपर गिर रहा है. विवेक के कपड़े गंदे हो गये थे. इसके बाद उन्होंने एक रिश्तेदार के आवास पर जाकर कपड़ा मांग कर पहने और तब कोर्ट आये. कोर्ट पहुंचे तो उनके केस की सुनवाई चल रही थी. इस तरह का वाकया सिर्फ एक विवेक के साथ ही नहीं हुआ है. आये दिन बड़ी संख्या में लोग जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण परेशान होते हैं. नगर पर्षद की दर्जनों गाड़ियां बिना कूड़े को ढके हुए उसे ले जा रही हैं. इससे लोगों को कूड़ा बीमार कर रहा. इसकी परवाह तक नगर पर्षद को नहीं है. नगर पर्षद की गाड़ियां बिना कूड़े को ढके ही लेकर जाती थीं. इससे सड़कों पर गंदगी फैलती थी, जिसके बाद हाइकोर्ट ने कूड़े को तिरपाल से ढककर ढोने का आदेश दिया था, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से कूड़े की गाड़ियां बिना ढके ही कूड़ा से जा रही हैं, इससे लोग परेशान हो रहे हैं. मालूम हो कि नगर पर्षद की छह गाड़ियों से कूड़ा ढोने का काम चल रहा है. उसमें ज्यादातर गाड़ियां कबाड़ हैं. ये गाड़ियां कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं. वहीं ज्यादातर गाड़ियों पर नंबर प्लेट भी नहीं लगा है. ऐसे में इन गाड़ियों से लोगों को किसी भी तरह की समस्या होने से लोग इनकी शिकायत नहीं कर पाते हैं. इस संबंध में नप के कार्यपालक पदाधिकारी, गोपालगंज राहुलधर दुबे ने बताया कि ड्राइवरों को कूड़े को ढककर ले जाने का निर्देश है. उनको तिरपाल उपलब्ध कराया जा चुका है. ड्राइवरों के द्वारा उसे ढका नहीं जा रहा है, जो बेहद गंभीर मामला है. इसकी जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सफाई जमादार से जवाब तलब भी किया जा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version