Murder In Gopalganj : रंगदारी के लिए पोल्ट्री फार्म पर अंधाधुंध फायरिंग, मां के सामने बेटे की मौत

Murder In Gopalganj : गोपालगंज के बरौली के पिपरहिया गांव में पोल्ट्री फार्म चलाने वाले शख्स से बदमाशों ने 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. सीवान के कुख्यात फरहान अली पर रंगदारी मांगने का आरोप है.

By Ashish Jha | June 30, 2024 12:59 PM
an image

Murder In Gopalganj : गोपालगंज. गोपालगंज में बेखौफ बदमाशों ने एक पोल्ट्री फार्म को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की है. गोलीबारी की इस घटना में एक शख्स को गोली लगी है, जिससे उसी मौके पर ही मौत हो गई. घटना बरौली के पिपरहिया गांव की है. बरौली के पिपरहिया गांव में पोल्ट्री फार्म चलाने वाले शख्स से बदमाशों ने 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी के पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने बीते 12 जून को भी फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. सीवान के कुख्यात फरहान अली पर रंगदारी मांगने का आरोप है. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

एक मजदूर की मौत

रंगदारी के 20 लाख नहीं मिलने के बाद बदमाशों ने एक बार फिर से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. गोली लगने से पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान पश्चिम चंपारण के लक्ष्मीपुर निवासी गुड्डू के रूप में हुई है. संचालक द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

मां के सामने बेटे की हत्या

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पश्चिमी चंपारण जिले पुनई लक्ष्मीपुर गांव निवासी गुड्डू कुमार अपने तीन भाई और मां के साथ पिछले छह महीने से बरौली थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी अब्दुल्लाह के बेटे इमरान आजम के अंडा फार्म में काम करता था. रविवार को अंडा फार्म पर पहुंचे बाइक सवार बदमाशों महिला से कहा बेटा को बुलाओ, मां को पता नहीं था कि जिस बेटे को वह बुला रही है उसे बादामश गोली मारने वाले हैं. युवक की मां ने उसे बुलाया और युवक के वहां आते ही बदमाशों ने उसके सीने में गोली मार दी और जाते-जाते आरोपी एक पर्ची फेंक कर चले गए.

Also Read: Electricity In Bihar: नबीनगर सुपर थर्मल के विस्तार को मंजूरी, 800 मेगावाट की लगेंगी तीन नयी इकाइयां

हाथ में थमाया पर्चा

फार्म मालिक ने बताया कि पर्ची में लिखा था कि जो भी इस फॉर्म पर काम करेगा उसको गोली मार देंगे. फिलहाल पर्ची को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस संदर्भ मे सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि अंडा फार्म में काम कर रहे एक वर्कर को गोली मारी गई है, जिसकी मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

Exit mobile version