लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के बयान में आया राजस्थान के तीन लोगों का नाम, गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

गोपालगंज में गिरफ्तार किये गये लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन अपराधियों के बयान में कई हथियार तस्करों के नाम सामने आये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 9:43 PM

गाेपालगंज. गोपालगंज में गिरफ्तार किये गये लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन अपराधियों के बयान में कई हथियार तस्करों के नाम सामने आये हैं. राजस्थान के रहनेवाले हथियार तस्करों का नाम सामने आने के बाद गिरफ्तारी के लिए बिहार एसटीएफ के साथ पुलिस टीम का गठन किया गया है. पुलिस टीम राजस्थान समेत विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है. विदेशी हथियारों की तस्करी में जिन लोगों के नाम सामने आये हैं, उनमें राजस्थान के अजमेर जिले के खरवा थाना क्षेत्र के खरवा निवासी भूपेंद्र सिंह, अजमेर जिले के मंगलीयावास थाने के केसरपुरा निवासी राहुल कुमार व राजस्थान के ही एसके मीणा उर्फ सुनील कुमार उर्फ मयंक सिंह का नाम शामिल है. एसके मीणा उर्फ मयंक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉलिंग कर हथियारों की डिलिवरी कराता था. पुलिस को दिये बयान में गिरफ्तार दिनेश सिंह ने बताया है कि वह आइटीआइ करने के बाद नशा करने के लिए हथियारों की तस्करी से जुड़ गया. राजस्थान से हथियार तस्करी कर मुजफ्फरपुर तक पहुंचाने पर दिनेश, कमल राव और शंतनु शिवम को 30-30 हजार रुपये मिलते. उसने बताया है कि राजस्थान के खरवा का रहनेवाला भूपेंद्र सिंह लॉरेंस बिश्नोई का दाहिना हाथ है और वह पंजाब व राजस्थान में नशे की तस्करी करने के साथ ही हथियारों की खरीद-बिक्री करता था. साढ़े तीन लाख रुपये में खरीदे गये हथियार को बिहार में लाकर साढ़े आठ लाख रुपये में झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गों को बेचने की योजना थी, लेकिन इससे पहले बीते 22 जुलाई को कुचायकोट थाने की पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट पर नगालैंड की बस से राजस्थान के कमल राव व मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के शंतनु शिवम को ऑस्ट्रिया निर्मित चार विदेशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था. इनकी निशानदेही पर राजस्थान से दिनेश सिंह रावत को भी पकड़ लिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version