Loading election data...

एनडीए विकास के एजेंडे पर मांग रहा वोट, तेजस्वी यादव किस आधार पर मांग रहे हैं : ललन सिंह

जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार को एनडीए के प्रत्याशी व जेडीयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 4:31 PM

गोपालगंज. जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार को एनडीए के प्रत्याशी व जेडीयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. बैकुंठपुर व बरौली विधानसभा में पहुंचे ललन सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान नेता प्रतिपक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पास जनता से वोट मांगने का कोई आधार नहीं है. एनडीए विकास के एजेंडे पर वोट मांग रहा है. 18 वर्षों में नीतीश कुमार ने बिहार की दशा बदली है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है, उसपर एनडीए के नेता वोट मांग रहे हैं. ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने माता-पिता के 15 साल के कुशासन की जंगलराज वाली सरकार पर वोट मांग रहे हैं. बिहार में जंगलराज की सरकार में विकास का सपना देखना लोगों ने छोड़ दिया था. ललन सिंह ने जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था का आलम लोगों ने लालू-राबड़ी की सरकार में देखा है, जब बिहार में अपहरण का उद्योग चल रहा था. आज सीएम नीतीश कुमार के राज में अपराध थमा है और कानून-व्यवस्था का राज स्थापित हुआ है. उन्होंने कहा कि विकास के एजेंडे पर एनडीए वोट मांग रहा है, लेकिन तेजस्वी अपने जंगलराज की कुशासन की सरकार पर वोट मांग रहे हैं. ललन सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के दौरान अपने माता-पिता के कर्माें को बताएं, जिसने बिहार को बर्बाद करने के लिए कौन-कौन अस्त्र का इस्तेमाल किया था. बिहार में पांच चरणों में हुए लोकसभा चुनाव पर ललन सिंह ने कहा कि महागठबंधन की हालत खराब है. उन्होंने कहा कि 40 की 40 सीटों पर नतीजा क्या आयेगा, 4 जून को परिणाम आने के बाद सबको दिखेगा. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी की आज हुई मोतिहारी और सीवान की जन सभाओं पर ललन सिंह ने कहा कि पीएम सबके लोकप्रिय नेता हैं. उनकी सभा का असर चुनाव में दिखेगा. वहीं, छपरा में हुई हिंसा और इंटरनेट सेवा बंद होने पर ललन सिंह ने अपील करते हुए कहा कि चुनाव के बाद समाज में सद्भाव कायम रखना चाहिए. चुनाव में जिसको जहां वोट देना था दिया, अब सभी को मिल-जुल कर रहना चाहिए. मौके पर जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय, प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक मंजीत सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version