पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भोरे, कटेया व पंचदेवरी होकर तमकुही को जोड़ेगा नया एनएच

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से एनएच-27 को जोड़ने वाले नये हाइवे के निर्माण को ले यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों में भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:20 PM

पंचदेवरी. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से एनएच-27 को जोड़ने वाले नये हाइवे के निर्माण को ले यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों में भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हो गया है. सर्वे व सीमांकन के बाद जमीन मालिकों को नोटिस भेजा जा रहा है. भोरे-तमकुही मुख्यमार्ग के किनारे स्थित पेड़ों की कटाई भी विभागीय प्रक्रिया के तहत शुरू कर दी गयी है. सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों द्वारा मुआवजे से संबंधित रिपोर्ट तैयार की जा रही है. नोटिस में जमीन मालिकों के लिए समय भी निर्धारित किया गया है. किसी तरह की समस्या होने पर जमीन मालिक अपनी बात विभाग के सामने रख सकते हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार, आवेदन के माध्यम से जमीन मालिकों को अपनी समस्या विभाग के स्थानीय पदाधिकारियों को बतानी होगी. विभाग समस्याओं का समाधान कर उचित मुआवजा देने की तैयारी में है. बिहार से सटे यूपी के क्षेत्र में संबंधित कार्य में तेजी आने के बाद यह उम्मीद जतायी जा रही है कि बिहार के हिस्से में भी भूमि अधिग्रहण का कार्य शीघ्र शुरू हो जायेगा. भूमि अधिग्रहण के बाद नये हाइवे का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होने की उम्मीद जतायी जा रही है. एनएच-727 बी यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुही एनएच-27 से बिहार के गोपालगंज जिले के तीन प्रखंडों पंचदेवरी, कटेया व भोरे होते हुए पुनः यूपी के सलेमपुर तक जायेगा, जो आगे जाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को जोड़ेगा. तमकुही व सलेमपुर होकर पूर्वाचल एक्सप्रेस वे से जोड़ने से वाराणसी का रास्ता साफ हो गया है. नये हाइवे (एनएच-727 बी) के निर्माण को ले सर्वे का कार्य यूपी व बिहार दोनों राज्यों में पूरा हो चुका है. सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने मध्यप्रदेश की कंपनी एन-एल मालवीय को इसकी जिम्मेदारी सौंपी थी. कंपनी ने सर्वे व सीमांकन कर अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंप दी है. इसके बाद मंत्रालय के निर्देश पर अब भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हो चुका है. सर्वे टीम की रिपोर्ट के अनुसार नये हाइवे के निर्माण के दौरान भींगारी-तमकुही मुख्यमार्ग की चौड़ाई काफी बढ़ जायेगी. बिहार के हिस्सों में भी कहां-कहां मकान व निजी जमीन है, इसकी ड्राफ्टिंग की जा चुकी है. कहां- कहां नदी, नाला, पुल-पुलिया, बिजली के पोल व खंभे आदि आयेंगे, इसको भी इंडिकेट किया जा चुका है. विभागीय सूत्रों के अनुसार यूपी के क्षेत्रों में भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा होते ही गोपालगंज की पंचदेवरी, कटेया व भोरे में भी भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हो जायेगा. कंपनी की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार एनएच-727 बी के निर्माण के दौरान तीन जगहों पर बाइपास बनेगा. पंचदेवरी में सिकटिया खेल मैदान के पास से नये हाइवे व पंचदेवरी बाजार के पश्चिमी भाग से होते हुए बाइपास फिर भाठवां खेल मैदान के पास मिल जायेगा. इस बाइपास की लंबाई करीब दो किमी होगी. दूसरा बाइपास भिंगारी में बनेगा. उसकी लंबाई करीब चार किमी होगी. तीसरा बाइपास भाटपार में बनेगा, जिसकी लंबाई करीब 2.5 किमी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version