जिले में एनआइए ने मानव तस्करी व साइबर फ्रॉड गैंग के सप्लायर को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने गोपालगंज में छापेमारी कर मानव तस्करी और साइबर फ्रॉड गैंग के लिए इंडिया से युवकों को सप्लाइ करने वाले को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सरगना प्रह्लाद सिंह है, जो नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर खाड़ निवासी केशव सिंह का पुत्र और एमके होटल थावे का मालिक है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:50 PM

गोपालगंज. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने गोपालगंज में छापेमारी कर मानव तस्करी और साइबर फ्रॉड गैंग के लिए इंडिया से युवकों को सप्लाइ करने वाले को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सरगना प्रह्लाद सिंह है, जो नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर खाड़ निवासी केशव सिंह का पुत्र और एमके होटल थावे का मालिक है. गलत वीजा पर कंबाेडिया भेजकर लोगों को पाकिस्तान के एजेंट के हाथों बेच देता था, जहां से उसे साइबर धोखाधड़ी के गोरखधंधे में लगाया जाता था. एनआइए ने गोपालगंज के प्रह्लाद सिंह के अलावा अलग-अलग राज्यों में कुल 15 स्थानों पर छापेमारी कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. एनआइए की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित गुजरात के बड़ोदरा, गोपालगंज, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, गुरुग्राम और चंडीगढ़ के हैं. ये सभी उस नेटवर्क के लिए काम करते थे, जो भारतीय युवाओं को नौकरी के झूठे आश्वासन देकर विदेश ले जाते थे. विदेश पहुंचने के बाद इन युवाओं को लाओस और कंबोडिया जैसे स्थानों पर फर्जी कॉल सेंटरों में अवैध गतिविधियों में काम करने के लिए मजबूर किया जाता था. संयुक्त कार्रवाई के दौरान डिजिटल उपकरणों, पासपोर्ट और नकली रोजगार पत्रों सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गयी है. इस सिलसिले में गोपालगंज के नगर थाने के अलावा विभिन्न राज्यों में आठ नयी एफआइआर दर्ज की गयी हैं. गाेपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार प्रह्लाद सिंह पर नगर थाने में कुचायकोट थाने के करमैनी मोहब्बत के निवासी संजीत यादव ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने 26 मई को केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की. एसपी ने कहा कि मामला इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है, इसलिए केस एनआइए को सौंपा जा रहा है. इस मामले में एनआइए की ओर से आगे की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version