14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीरअलीपुर में हो रही था निकाह, पुलिस पहुंची तो दूल्हा फरार

मीरअलीपुर में हो रही था निकाह, पुलिस पहुंची तो दूल्हा फरार वर और वधू पक्ष से दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया टेंट व कुर्सियां गिराकर लड़की के दरवाजे पर सजी थी बरात स्कूल परिसर में बरातियों के खाने-पीने का हुआ था इंतजाम

गोपालगंज : लॉकडाउन के बीच लोग घरों में दुबके हैं, तो वहीं एक परिवार नियम-कानून को तोड़ूकर दरवाजे पर निकाह करा रहा था. मामला मंगलवार की रात थावे थाने के मीरअलीपुर गांव का है. पुलिस ने इस मामले में वर और वधू पक्ष से एक-एक लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं दूल्हा फरार बताया जा रहा है. सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि गांव की ही लड़की रिफत से शाहिद होदा की निकाह होने की सूचना मिली. पुलिस पहुंची तो निकाल पूरा हो चुका था और परछावन हो रहा था. पुलिस को देख बराती भाग निकले. तत्काल निकाह के आगे के कार्यक्रमों को रोकवा दिया गया. साथ ही भोजन कराने के लिए स्कूल परिसर में गिराये गये टेंट व कुर्सियां जब्त कर ली गयी.

एसडीपीओ ने बताया कि दूल्हा के दादा अमरूल होदा व दूल्हन पक्ष से आमील मास्टर को हिरासत में लिया गया है. नगर थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है. वहीं सदर एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल ने कहा कि लॉकडाउन में शादी, पार्टी किसी तरह के कार्यक्रम करने पर रोक लगायी गयी है. घरों से निकलने पर भी पाबंदी है, ऐसे में निकाह कैसे हो रही थी. उन्होंने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. विदेश से आये युवक को ढूंढने के लिए पहुंची थी पुलिस अधिकारियों की माने तो विदेश से आये एक युवक को ढूंढने के लिए पुलिस गांव में पहुंची थी.

पुलिस के पहुंचने पर सरकारी स्कूल के परिसर में बरात लगी मिली. जिसके बाद वरीय अधिकारियों को सूचना दी गयी. रात में ही एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शरु कर दी.पुलिस को उन्हीं मिला विदेश से आया युवक गांव में 19 मार्च को विदेश से एक युवक आया था. जिसके घर में शादी थी, उसी का पड़ोसी था. पुलिस ने कोरोना की जांच कोरोना की जांच के लिए सैंपल देने के लिए युवक को अस्पताल बुलाया था, लेकिन वह नहीं पहुंचा. अब पुलिस युवक की खोजबीन उसके रिश्तेदारों के यहां भी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें