बिहार में नीतीश कुमार लोकप्रिय, 40 सीटें जीत रहा एनडीए : शीला मंडल

बिहार सरकार के परिवहन मंत्री और जेडीयू की वरिष्ठ नेत्री शीला मंडल ने पांच चरणों में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. शीला मंडल ने कहा कि बिहार की जनता के लिए सीएम नीतीश कुमार लोकप्रिय नेता हैं, इसलिए लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता एनडीए को वोट कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 4:34 PM

गोपालगंज. बिहार सरकार के परिवहन मंत्री और जेडीयू की वरिष्ठ नेत्री शीला मंडल ने पांच चरणों में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. शीला मंडल ने कहा कि बिहार की जनता के लिए सीएम नीतीश कुमार लोकप्रिय नेता हैं, इसलिए लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता एनडीए को वोट कर रही है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एनडीए के बड़े चेहरे हैं. देश ही नहीं, विदेशों में भी उनकी लोकप्रियता है. शीला मंडल ने कहा कि अबतक के हुए चुनाव में एनडीए को भारी बहुमत मिल रहा है, आगे की दो चरणों में होने वाले चुनाव में भी एनडीए जीत रहा है. महागठबंधन हर जगह से चुनाव हार रहा है. शीला मंडल ने गोपालगंज शहर में विभिन्न जगहों पर जनसंपर्क कर महिलाओं के बीच सीएम के विकास कार्यों को बताया और 25 मई को होनेवाले मतदान में एनडीए प्रत्याशी सह जेडीयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन के लिए वोट मांगा. महिलाओं ने भी शीला मंडल का जमकर स्वागत किया. परिवहन मंत्री शीला मंडल ने पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) और सीवान के महाराजगंज लोकसभा क्षेत्रों में हुए पीएम नरेंद्र मोदी की दो सभाओं पर कहा कि पीएम एनडीए के बड़े चेहरे हैं. उनकी लोकप्रियता और चुनावी जनसभा का असर छठे और सातवें चरण में होनेवाले चुनाव में देखने को मिलेगा. एनडीए के गोपालगंज के प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन भी पीएम की जनसभा में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सीएम नीतीश कुमार पर बहुत भरोसा करती है. वहीं, छपरा में हुए बीजेपी और आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और फायरिंग पर परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि ये लोकतंत्र का महापर्व है. लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से रहने और लड़ाई-झगड़ा नहीं करने की अपील की. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई कर रही है. कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले को सोचना चाहिए. छपरा में पुलिस-प्रशासन ने घटना को नियंत्रण में कर लिया है कानून-व्यवस्था स्थापित कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version