तीसरे दिन भी नहीं मिला गंडक नदी में लापता किशोरों का कोई सुराग

स्थानीय थाने के यादवपुर मटियारी के लापता चारों किशोरों के शवों की तलाश में गंडक नदी में तीसरे दिन भी एनडीआरएफ टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 10:27 PM

बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के यादवपुर मटियारी के लापता चारों किशोरों के शवों की तलाश में गंडक नदी में तीसरे दिन भी एनडीआरएफ टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी रहा. एनडीआरएफ की टीम ने बखरी गांव के समीप से आगे चकिया, चिंतामनपुर, मडवा बसहियां, सहारनपुर, भोरहां, कोण भगवानपुर, परशुरामपुर, मधुबनी होते हुए रेवा घाट तक करीब 40 किलोमीटर सारण जिला क्षेत्र में तीसरे दिन बुधवार को भी नदी को खंगाला. सुबह से राह देखने के बाद परिजनों की उम्मीदें टूट गयीं. उधर स्थानीय गोताखोरों के साथ स्थानीय मुखियापति सुनील सिंह भी लापता शवों की तलाशी कराने में जुटे रहे. बता दें कि सोमवार की सुबह गंडक नदी में डूबने से एक ही परिवार के चार किशोर लापता हो गये हैं. घटना तब हुई, जब दशकर्म में मुंडन के बाद शोक संतप्त परिजन स्नान के लिए गंडक नदी में गये थे. लापता किशोरों में मटियारी यादवपुर गांव के नवलेश कुमार का 16 वर्षीय बेटा निखिल कुमार, सतन राय का 16 वर्षीय बेटा सुजीत कुमार व 14 वर्षीय बेटा सुमित कुमार तथा भगवान राय का 14 वर्षीय बेटा संजीव कुमार शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये. पूरे दिन एनडीआरएफ की टीम खोजती रही, मगर सफलता हाथ नहीं लगी. एनडीआरएफ की टीम ने गंडक नदी में लापता किशोरों की बरामदगी के लिए सर्च अभियान जारी रखा है. घटना के 60 घंटे बाद भी लापता किशोरों को गंडक नदी से बरामद नहीं किया जा सका है. नारायणी नदी के तट पर तीसरे दिन भी हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही. उधर टकटकी लगाये परिजनों की आंखें पथरा गयी हैं. वहीं लापता किशोरी की माताओं की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. तीसरे दिन भी पूरे दिन रिश्तेदारों से लेकर क्षेत्र के गण्यमान्य लोग परिजनों को सांत्वना देने में लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version