एनडीए, इंडिया समेत सभी 11 प्रत्याशियों के नामांकन मिले वैध

लोकसभा चुनाव में नामांकन के बाद मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गयी. चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप सुबह-11 से अपराह्न तीन बजे के बीच एक-एक उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की जांच की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:43 PM

गोपालगंज. लोकसभा चुनाव में नामांकन के बाद मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गयी. चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप सुबह-11 से अपराह्न तीन बजे के बीच एक-एक उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की जांच की गयी. इसमें एनडीए, इंडिया गठबंधन, एआइएमआइएम, बसपा समेत कुल 11 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध पाये गये हैं. गोपालगंज सुरक्षित सीट के लिए मंगलवार को नाम-निर्देशन की अंतिम तिथि तक के प्राप्त नामांकन की संवीक्षा सामान्य प्रेक्षक तन्वी सुन्दरीयाल की उपस्थिति में जिला निर्वाची पदाधिकारी-सह-डीएम मो मकसूद आलम द्वारा की गयी. संवीक्षा के क्रम में डीएम द्वारा क्रमवार सभी अभ्यर्थियों को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर उनके नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गयी. संवीक्षा में प्रत्याशियों ने स्वयं या उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसमें एनडीए के उम्मीदवार डॉ आलोक कुमार सुमन, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल, एआइएमआइएम के दीनानाथ मांझी, बसपा से सुजीत कुमार राम, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र राम, गण सुरक्षा पार्टी से रामकुमार मांझी, भारतीय राष्ट्रीय दल के सुरेंद्र राम, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा, नमी राम, अनिल राम तथा भोला हरिजन के नामांकन को वैध पाया गया. नामांकन की जांच में कोई कमी नहीं मिली. नामांकन 29 अप्रैल से छह मई तक किया गया था. नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब प्रत्याशी चाहे, तो अपने नामांकन को वापस भी ले सकेंगे. नौ मई की शाम तीन बजे तक नामांकन वापसी की अंतिम मौका है. उसके बाद डीएम की ओर से चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया जायेगा. चुनाव चिह्न मिलने के साथ ही उम्मीदवार चुनाव प्रचार में अपनी ताकत लगायेंगे. संवीक्षा में सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, नामांकन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मो सादुल हसन, उपनिर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, लाइजनिंग अधिकारी सामान्य प्रेक्षक-सह-जिला नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती, डीआइओ श्री रंजीत कुमार, आइटी मैनेजर ब्रह्मदेव साह, लिपिक कृष्ण प्रताप श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार सिंह, मो. मंजूर आलम, बबलू कुमार सिंह, कृष्णकांत कुमार, दिलेश्वर कुमार, आइटी सहायक, कार्यपालक सहायक अमित कुमार एवं मीडिया कोषांग से नीरज कुमार राय मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version