13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : बैकुंठपुर, सिधवलिया और बरौली प्रखंड में पैक्स चुनाव की अधिसूचना जारी

Gopalganj News:पैक्स चुनाव का बिगुल बजते ही चुनाव मैदान में उतर कर ताल ठोकने वाले अपनी तैयारियों में जुट गये हैं. अब प्रखंडवार इसकी घोषणा भी कर दी गयी है. यदि इससे संबंधित जारी पत्र का अवलोकन करें, तो जिले में चार चरणों में पैक्स चुनाव कराया जायेगा.

गोपालगंज. पैक्स चुनाव का बिगुल बजते ही चुनाव मैदान में उतर कर ताल ठोकने वाले अपनी तैयारियों में जुट गये हैं. अब प्रखंडवार इसकी घोषणा भी कर दी गयी है. यदि इससे संबंधित जारी पत्र का अवलोकन करें, तो जिले में चार चरणों में पैक्स चुनाव कराया जायेगा. जिले भर की सभी पैक्स लेकर विभिन्न पदों के दावेदार प्रत्याशी तैयारी में जुट गये हैं. इधर जिला प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए होमवर्क शुरू कर दिया है. चुनाव संबंधी जानकारी के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी गेनधारी पासवान तीन दिन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जिले में चार चरणों में मतदान होगा जिसके लिए लगभग 700 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जहां पर चार लाख 26 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पहले चरण में तीन प्रखंडों में डाले जायेंगे वोट: पहले चरण में सिधवलिया प्रखंड की 12, बैकुंठपुर प्रखंड की 22 तथा बरौली प्रखंड की 20 पैक्स के लिए वोट डाला जायेगा. इस चरण का नामांकन 11 से 13 नवंबर तक होगा. वहीं नाम वापसी की तिथि 19 नंबर तक रहेगी.

बरौली में बनाये गये 70 मतदान केंद्र

बरौली. प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी. प्रखंड की 20 पैक्स के कुल 41848 मतदाता अपने-अपने पैक्स में अध्यक्ष सहित समिति सदस्यों का चुनाव करेंगे. प्रखंड की कुल 23 पैक्स में से तीन पैक्स देवापुर, सोनबरसा तथा लरौली में चुनाव नहीं हो रहा है. इनमें दो पैक्स में चुनाव बाद में हुआ था और उनका टर्म पूरा नहीं हुआ है, इसलिए यहां 2026 में चुनाव कराये जायेंगे, दूसरी ओर एक पैक्स की ओर से चुनाव का खर्च जमा नहीं किया गया है. इसके अलावा नगर पर्षद पैक्स का चुनाव भी नहीं हो रहा है. बघेजी के 2451, बतरदेह के 2352, विशुनपुरा के 1481, महोदीपुर पकड़ियां के 1555, रामपुर पैक्स के 1591, सदौवां के 2688, सरेयां नरेंद्र के 3141, सलेमपुर पूर्वी के 2092, सलेमपुर पश्चिमी के 1230, हसनपुर के 2502, कहला के 2397, खजुरिया के 2122, नवादा चांद के 1946, बेलसंड के 1431, महम्मदपुर नीलामी के 1887, माधोपुर के 749, मोगल बिरैचा के 2032, सरफरा के 3823, कल्याणपुर के 1783 तथा पिपरा पैक्स के 2595 मतदाता अपना मतदान करेंगे.

थावे की 10 पंचायतों के पैक्स चुनाव में 24405 वोटर डालेंगे वोट

थावे. थावे प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन शुक्रवार को कर दिया गया. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अजय प्रकाश राय ने बताया कि 10 पंचायतों के पैक्स चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया. प्रखंड में 24405 मतदाता पैक्स चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे. थावे प्रखंड में 11 पंचायत हैं, जिनमें केवल रामचंद्रपुर पंचायत में पैक्स का चुनाव नहीं होगा. उन्होंने बताया कि धतिवना पंचायत में 1374, लछवार में 1863, विदेशीटोला में 2606, इंद्ररवा एबादुल्लाह में 3767, वृंदावन में 2466, सेमरा में 2187,जगमलवा में 2656, एकडेरवा में 2713, फुलुगनी में 1816 और बरारी जगदीश में 2957 मतदाता मतदान करेंगे. इसके लिए कुल 39 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सात सौ मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाया गया है. मौके पर बीसीओ पुष्प राज व महमद अली शेर समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें