लोहरपट्टी में अपराध की योजना बनाकर पहुंचे कुख्यात अपराधी सुशील और सूरज गिरफ्तार, आकाश फरार

थावे थाना क्षेत्र के लोहरपट्टी पुल के पास अपराध की योजना बनाकर पहुंचे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से दो कट्टा, चार कारतूस, एक बुलेट बाइक और एक चोरी की बाइक बरामद की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 11:08 PM

थावे. थावे थाना क्षेत्र के लोहरपट्टी पुल के पास अपराध की योजना बनाकर पहुंचे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से दो कट्टा, चार कारतूस, एक बुलेट बाइक और एक चोरी की बाइक बरामद की गयी है. इसके साथ ही गिरफ्तार किये गये दोनों अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. दोनों अपराधियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और कुख्यात इनामी अपराध आकाश कुमार के ग्रुप के सक्रिय सदस्य हैं. बताया जाता है कि थानाध्यक्ष धीरज कुमार राम को सूचना मिली कि लोहरपट्टी पुल के पास कुछ अज्ञात अपराधी किसी बड़ी घटना के अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. पुलिस जब लोहरपट्टी पुल के पास पहुची तो देखा कि दो व्यक्ति अपनी-अपनी बाइक पर बैठकर आपस में बात कर रहे हैं. पुलिस वाहन को देखते ही दोनों व्यक्ति अपनी-अपनी बाइक लेकर भागने लगे. इन्हें पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया. थानाध्यक्ष धीरज कुमार राम ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की तलाशी लेने पर थाना क्षेत्र के विशंगरपुर गांव के सुशील सिंह के पास से एक कट्टा, दो कारतूस और एक बुलेट बाइक बरामद हुई. वहीं नगर थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव के सूरज कुमार के पास से एक कट्टा, दो कारतूस और एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की गयी. पूछताछ के दौरान बरामद कट्टा, कारतूस, बुलेट बाइक और स्प्लेंडर बाइक के बारे में दोनों ने कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अपराधियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी कर शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया. वहीं, फरार इनामी अपराधी आकाश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मौके पर अपर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, एएसआइ नीरज कुमार, गृहरक्षक अनुज कुमार सिंह, शिवधारी प्रसाद, चाैकीदार कमलेश कुमार मांझी, सुमित कुमार मांझी आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version