Loading election data...

बरौली में कुख्यात शराब माफिया हथियार के साथ धराया, शराब व स्कॉर्पियो जब्त

बरौली थाने की पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया बुलेट कुमार उर्फ विकास कुमार को हथियार और शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 10:06 PM

बरौली. बरौली थाने की पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया बुलेट कुमार उर्फ विकास कुमार को हथियार और शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल, तीन कारतूस, 60 लीटर शराब और एक स्कॉर्पियो बरामद की गयी है. पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बनकट गांव के पास एनएच-27 पर कार्रवाई की है. कुख्यात बुलेट कुमार उर्फ विकास कुमार उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड़ गांव निवासी योगेंद्र सिंह का पुत्र है. पुलिस के मुताबिक उस पर उचकागांव, हथुआ और फुलवरिया थाने में डकैती, हत्या की कोशिश और शराब तस्करी का केस दर्ज है. पुलिस के अनुसार एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश बरौली थानाध्यक्ष जयहिंद यादव की टीम एनएच-27 पर वाहनों की जांच कर रही थी. जांच के दौरान ही गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी हथियार व शराब के साथ शराब की तस्करी करने आया है. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए बनकट गांव के समीप पुलिस ने जाल बिछाया और कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई में थानाध्यक्ष जयहिंद यादव के अलावा दारोगा आनंद कुमार सिंह, दिनेश कुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार कुख्यात अपराधी बुलेट कुमार उर्फ विकास कुमार पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बुलेट पर पूर्व में हत्या के प्रयास करने, लूट व शराब तस्करी समेत पांच मामले दर्ज हैं. पुलिस आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. उचकागांव, हथुआ और फुलवरिया थाने की पुलिस से संपर्क कर गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही इसके गिरोह में शामिल अन्य शराब धंधेबाज और अपराधियों की पहचान कर पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version