अब ऑनलाइन फॉर्म भरने पर ही मिलेगी टीएचआर की राशि
अब ऑनलाइन फॉर्म भरने पर ही लाभुकों को टीएचआर की राशि मिलेगी. आंगनबाड़ी केंद्रों पर छह माह से लेकर छह वर्ष तक के बच्चों को मिलने वाली गर्म पक्का हुआ भोजन के साथ साथ गर्भवती व धात्री महिलाओं को मिलने वाला टीएचआर राशन के समतुल्य राशि दिया जायेगा.
गोपालगंज : अब ऑनलाइन फॉर्म भरने पर ही लाभुकों को टीएचआर की राशि मिलेगी. आंगनबाड़ी केंद्रों पर छह माह से लेकर छह वर्ष तक के बच्चों को मिलने वाली गर्म पक्का हुआ भोजन के साथ साथ गर्भवती व धात्री महिलाओं को मिलने वाला टीएचआर राशन के समतुल्य राशि दिया जायेगा. जिसकों लेकर लाभुकों को आंगन लाभार्थी एप्प के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा . इस नयी व्यवस्था की शुरुआत कोरोना महामारी को देखते हुए समाज कल्याण विभाग के द्वारा लागू किया गया है.लाभुक घर बैठे ही अपने मोबाइल के माध्यम से लाभार्थी एप्प या गूगल प्ले स्टोर में जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे.
जिसमें जिला का नाम,परियोजना का नाम, आंगनबाड़ी केंद्र का नाम एवं संख्या , लाभुक का नाम, पति,पत्नी का नाम,आधार संख्या, बैंक का नाम,खाता संख्या, आईएफएससी कोड़, ब्रांच कोड सहित सभी जानकारियां भरना होगा.ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद बच्चों को मिलने वाला गर्म पक्का हुआ भोजन एवं लाभुक महिलाओं को मिलने वाली टीएचआर के समतुल्य राशि उनके बैंक खाते में भेजी जायेगी,ताकि लाभुक योजना के लाभ से वंचित नहीं हो सकें .टीएचआर वितरण के तिथि 15 अप्रैल 2020 के पूर्व ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले सभी लाभुकों को लाभान्वित किया जायेगा.