Gopalganj News : शराब तस्करी करनेवालों पर नाइट विजन कैमरे से रखी जायेगी अब निगरानी

Gopalganj News : गंडक नदी और गंडक नहर के रास्ते शराब तस्करी करनेवालों पर पुलिस नाइट विजन कैमरे से भी निगरानी रखेगी. खासकर यूपी से आनेवाली गाड़ियों और नदी मार्ग से आनेवाली नाव पर नजर रखी जायेगी. गंडक नदी के दियारा इलाके में पेट्रोलिंग और शराब के खिलाफ सर्च अभियान सख्त बनाने के लिए पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने पहल की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 8:58 PM

गोपालगंज.

गंडक नदी और गंडक नहर के रास्ते शराब तस्करी करनेवालों पर पुलिस नाइट विजन कैमरे से भी निगरानी रखेगी. खासकर यूपी से आनेवाली गाड़ियों और नदी मार्ग से आनेवाली नाव पर नजर रखी जायेगी. गंडक नदी के दियारा इलाके में पेट्रोलिंग और शराब के खिलाफ सर्च अभियान सख्त बनाने के लिए पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने पहल की है. गंडक नदी पर बने मंगलपुर पुल के पास पुलिस नाइट विजन कैमरा लगायेगी, ताकि नदी और सड़क मार्ग से आनेवाले शराब तस्करों की पहचान कर कार्रवाई की जा सके. वहीं, विशंभरपुर के इलाके में भी पुलिस नाइट विजन कैमरा लगायेगी. इसके अलावा तुरकहां पुल के पास बनाये गये सुंदरपट्टी टीओपी (टाउन आउट पोस्ट) के पास भी पुलिस की निगरानी के लिए नाइट विजन कैमरा लगाया जायेगा. दावा किया जा रहा है कि कैमरा लगने के बाद से शराब तस्करों या संदिग्ध गतिविधि वाले वाहनों को आसानी से ट्रैक करके पकड़ा जा सकेगा. बता दें कि हाल के दिनों में शराब माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर चुनौती दे दी है. कुचायकोट थाने के जलालपुर में दो होमगार्ड जवानों को गोली मारने के बाद शराब माफियाओं ने बैकुंठपुर थाने के सोनवलिया गांव में चौकीदार झमेंद्र राय की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने शराब माफियाओं के बढ़ते दुस्साहस को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था को हाइटेक कर और दुरुस्त करने का निर्णय लिया है. गंडक नदी के अलावा यूपी से आनेवाले सभी मार्गों पर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version