28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप पर उधार तेल नहीं देने पर नोजलमैन को पीटा

थाने के दिघवा दुबौली-धर्मबारी रोड स्थित सिरसा सिढ़ा गांव के पास दर्प नारायण दरबार पेट्रोल पंप पर बुधवार की रात कुछ लोगों ने उधार में तेल नहीं मिलने पर नोजल मैन के साथ मारपीट की. पेट्रोल पंप संचालक व सिरसा बिजुलपुर गांव निवासी संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को तीन नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.

बैकुंठपुर. थाने के दिघवा दुबौली-धर्मबारी रोड स्थित सिरसा सिढ़ा गांव के पास दर्प नारायण दरबार पेट्रोल पंप पर बुधवार की रात कुछ लोगों ने उधार में तेल नहीं मिलने पर नोजल मैन के साथ मारपीट की. पेट्रोल पंप संचालक व सिरसा बिजुलपुर गांव निवासी संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को तीन नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस को दिये आवेदन में पेट्रोल पंप संचालक ने कहा है कि धर्मबारी रोड में उनका दर्प नारायण दरबार पेट्रोल पंप चलता है. बुधवार की देर रात कुछ लोग पेट्रोल पंप पर आये तथा आते ही नोजलमैन से उधार में तेल मांगने लगे. उधार में तेल देने से इंकार करने पर नोजलमैन के साथ मारपीट की गयी. मारपीट के दौरान पेट्रोल पंप के मोबिल रूम में प्रवेश कर 25500 रुपए नगद गायब कर दिए गए. इस बीच पेट्रोल पंप संचालक की ओर से पुलिस को मामले की सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद जैसे ही पुलिस पेट्रोल पंप के समीप पहुंची. सभी लोग पुलिस की गाड़ी देखते ही भाग खड़े हुए. पेट्रोल पंप संचालक ने घटना के साक्ष्य में सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी पुलिस को दिया है. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि फुटेज के आधार पर घटना में शामिल लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. चिह्नित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. वहीं दूसरी ओर घटना के बाद पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सभी कर्मियों में दहशत का माहौल व्याप्त है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें