19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेक्षक ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की, वोट प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य

भारत निर्वाचन आयोग की सामान्य प्रेक्षक तन्वी सुन्दरीयाल के द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो. मकसूद आलम एवं अभिषेक रंजन की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन की समीक्षा हुई.

गोपालगंज. भारत निर्वाचन आयोग की सामान्य प्रेक्षक तन्वी सुन्दरीयाल के द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो. मकसूद आलम एवं अभिषेक रंजन की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन की समीक्षा हुई. गोपालगंज में स्वीप गतिविधियों के साथ बैठक की गयी. प्रेक्षक ने डीपीएम जीविका से स्वीप कोषांग संबंधी कार्य योजना और उसके अनुपालन की विस्तृत जानकारी ली. वहीं डीपीएम से आशा और एएनएम के द्वारा करायी जा रहीं स्वीप गतिविधियों के क्रम में घर-घर संपर्क कैंपेन के माध्यम से मतदाता जागरूकता के साथ-साथ मतदाताओं को मतदाता पर्ची प्राप्त हुई कि नहीं, इसका भी सत्यापन करने का निर्देश दिया गया. इसी क्रम में शिक्षा विभाग द्वारा चलायी जा रहीं गतिविधियों के संबंध में निर्देश दिया कि लो वोटर टर्नआउट रेशियो वाले मतदान केंद्रों पर प्रभातफेरी, स्काउट-गाइड, एनएसएस, एनसीसी आदि के माध्यमों से महिला, युवा और अर्बन मतदाताओं के बीच जागरूकता गतिविधियां चलाएं. पेरेंट्स-टीचर मीटिंग बुलाकर एवं संकल्प पत्र के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक करें. स्टेट आइकॉन मैथिली ठाकुर का मिंज स्टेडियम गोपालगंज में होने वाले कार्यक्रम का लाइव कवरेज विद्यालयों के स्मार्ट क्लास सिस्टम के माध्यम से सुदूर गांव में रहने वाले मतदाताओं को दिखाने का प्रयास करेंगे. जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पीडीएस के माध्यम से जागरूकता की गतिविधियों में तेजी लाएं और इन गतिविधियों की मॉनीटरिंग भी की जाये. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस को निर्देश दिया गया कि कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों के चिह्नित क्षेत्र में जागरूकता गतिविधियां आंगनबाड़ी केंद्रों एवं आशा के माध्यम से चलवाएं एवं उसका रिव्यू भी करें. सभी को यह भी निर्देश दिया गया कि अपने अपने स्तर से प्रत्येक मतदाता के घर से जानकारी ली जायेगी कि उन्हें मतदान पर्ची प्राप्त हुई या नहीं और नहीं होने पर बीएलओ के माध्यम से उन्हें उपलब्ध कराया जायेगा. प्रेक्षक द्वारा उपविकास आयुक्त को निर्देश दिया गया कि क्रॉस वेरिफिकेशन एवं इन सबके रिव्यू के लिए अपने स्तर से एक नीति निर्धारण कर प्रत्येक दिन की गतिविधि की जानकारी प्राप्त कर उसकी कमियों में सुधार करें. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, वरीय उपसमाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, मंकेश्वर कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुबास गुप्ता, जिला चिकित्सा पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस सीमा कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कैशर जमाल, डीपीएम जीविका, जिला समन्वयक स्वच्छता राजीव कुमार, लाइजनिंग अधिकारी सामान्य प्रेक्षक-सह-जिला नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती, लाइजन अधिकारी रेजी विजय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें