अधिकारियों और कर्मियों को मिली लोस चुनाव की मतगणना की ट्रेनिंग
लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर अधिकारियों व कर्मियों को ट्रेनिंग दी गयी. जिला मुख्यालय के डीएवी प्लस टू स्कूल में मतगणना कार्य को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया था. इसमें 144 माइक्रो ऑब्जर्वर, 128 मतगणना पर्यवेक्षक एवं 138 मतगणना सहायकों को ट्रेनिंग दी गयी.
गोपालगंज. लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर अधिकारियों व कर्मियों को ट्रेनिंग दी गयी. जिला मुख्यालय के डीएवी प्लस टू स्कूल में मतगणना कार्य को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया था. इसमें 144 माइक्रो ऑब्जर्वर, 128 मतगणना पर्यवेक्षक एवं 138 मतगणना सहायकों को ट्रेनिंग दी गयी. डीएम मो. मकसूद आलम ने मतगणना कर्मियों के ट्रेनिंग कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने मतगणना कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि सभी मतगणना अधिकारी व कर्मी बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त कर मतगणना कार्य को संपन्न कराया, ताकि त्रुटि होने की आशंका नहीं रहे. डीएम ने बताया कि कुल 410 मतगणना अधिकारियों को ट्रेनिंग करायी गयी. इनके द्वारा मतगणना कार्य को बेहतर ढंग से किया जायेगा. इन मतगणना अधिकारियों व कर्मियों को 30 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा ट्रेनिंग दी गयी. डीएम ने बताया कि मतगणना अधिकारियों व कर्मियों के द्वितीय चरण की ट्रेनिंग तीन जून को होगी. ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद मतगणना कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य आगामी चार जून को डायट थावे में कराया जायेगा. ट्रेनिंग में मुख्य रूप से कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग राधाकांत, वरीय जिला कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, प्रधान सहायक जनार्दन प्रसाद, अखिलेश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, वीर प्रताप सिंह, अब्दुल मनान अंसारी, विजय राम, अमित कुमार राम आदि उपस्थित थे. वहीं, दूसरी ओर डीएम मो. मकसूद आलम ने थावे डायट स्थित वज्रगृह व इवीएम गोदाम का निरीक्षण किया. विधानसभावार इवीएम वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम द्वारा वहां के इवीएम वज्रगृह की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सुरक्षा बलों की तैनाती का निरीक्षण किया गया. इसमें सभी अपने तैनाती स्थल पर उपस्थित पाये गये. उनके द्वारा वज्रगृह के सीसीटीवी डिस्प्ले का अवलोकन किया गया, जो कार्यरत पाया गया. निरीक्षण पंजी पर निरीक्षण का समय एवं अन्य ब्योरा अंकित कर हस्ताक्षर किये गये एवं उनके द्वारा सुरक्षा अधिकारियों से पूछताछ कर आवश्यक निर्देश दिया गया. चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में प्रत्येक दिन वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण करना अनिवार्य है. निरीक्षण के क्रम में उपनिर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश राय एवं डीपीआरओ मंकेश्वर कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है