बेटे को बचाने गयी मां की पट्टीदारों ने गला दबाकर की हत्या

स्थानीय थाना क्षेत्र के सबेया गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट के दौरान गला दबाकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गयी. विवादित जमीन में केले का पौधा लगाने को लेकर वृद्धा के बेटे से आरोपित मारपीट कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 10:13 PM

विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के सबेया गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट के दौरान गला दबाकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गयी. विवादित जमीन में केले का पौधा लगाने को लेकर वृद्धा के बेटे से आरोपित मारपीट कर रहे थे. बुजुर्ग महिला जब उसको बचाने गयी तो आरोपितों ने गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका 65 वर्षीय प्रभावती देवी बुनेला गोड़ की पत्नी थी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना शनिवार की सुबह 9:00 बजे की है. परिजनों के अनुसार संजय गोड़ ने शुक्रवार को अपने घर के पीछे की जमीन में केले का एक पौधा लगाया था. शनिवार की सुबह उसके पट्टीदार आये और साथ चलकर उसे पौधा दिखाने को कहा. संजय जब साथ में खेत गया तो वहां घात लगाकर बैठे रमाशंकर गोड़, पवन गोड़, धनंजय गोड़, नीतू देवी तथा पंकज कुमार ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. बेटे की चीख-पुकार सुनकर मां प्रभावती देवी जब पीछे जाकर देखी तो उनके होश उड़ गये. बेटे को बचाने वह दौड़ी-दौड़ी गयी तो उनको भी पटक कर गिरा दिया. लात-मुक्के से मां- बेटे को आरोपित मारने लगे. इस बीच किसी ने महिला का गला दबा दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत के बाद सभी आरोपित फरार हो गए. शोर सुनकर गांव के लोग पहुंचे और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया, जहां चिकित्सकों ने प्रभावती देवी को मृत घोषित कर दिया. संजय गोड़ के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version