Loading election data...

महज 15 धुर जमीन के विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या

कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधो गांव में महज 15 धुर जमीन के विवाद को लेकर एक बुजुर्ग किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना 26 मई की शाम की है. गुरुवार को इलाज के दौरान बुजुर्ग की गोरखपुर के अस्पताल में मौत हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 9:29 PM

कुचायकोट. कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधो गांव में महज 15 धुर जमीन के विवाद को लेकर एक बुजुर्ग किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना 26 मई की शाम की है. गुरुवार को इलाज के दौरान बुजुर्ग की गोरखपुर के अस्पताल में मौत हुई. वहीं पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपित घर से फरार बताये जा रहे हैं. मृत किसान रामपुर माधो गांव के रामानंद यादव थे. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक का बेटा अमरजीत यादव ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. दिये गये आवेदन में बताया है कि रामानंद यादव अपने दरवाजे पर मिट्टी गिरकर बराबर कर रहे थे. इसी दौरान गांव गांधी यादव, विदेश यादव व बीरबल यादव गाली-गलौज देते हुए मारपीट करने लगे. उनके बाद उसके पिता को घसीटते हुए ब्रह्मस्थान के चबूतरा पर लेकर गये, जहां चबूतरे में उनका सिर लड़ा-लड़ा कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह मौत हो गयी. मौत होने के बाद मृतक का शव घर लेकर पहुंचे. उसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि नामजद आरोपित गांधी यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, हत्या के बाद से पीड़ित परिजन दहशत में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version