profilePicture

महामारी में लावारिस पशुओं का ख्याल रखने की मांग

कटेया : शुक्रवार को वैष्णो मठ के परिसर में एक बछड़ा पिछला पैर टूट जाने से तकलीफ में है. वह पिछले दो-चार दिनों से बीमार चल रहा था और इसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था. इसकी सूचना हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष दीप सम्राट उर्फ दीपू शुक्ला को किसी ने फोन पर दी, तो […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2020 1:47 AM
an image

कटेया : शुक्रवार को वैष्णो मठ के परिसर में एक बछड़ा पिछला पैर टूट जाने से तकलीफ में है. वह पिछले दो-चार दिनों से बीमार चल रहा था और इसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था. इसकी सूचना हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष दीप सम्राट उर्फ दीपू शुक्ला को किसी ने फोन पर दी, तो उन्होंने स्थानीय वेटनरी चिकित्सा पदाधिकारी हृतेश कुमार को सूचित किया. इसके बाद अपने पैसे से बैंडेज व दवा मंगा कर इलाज कराया.

Next Article

Exit mobile version