प्रभात खबर के 28वें स्थापना दिवस पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक किया गया पौधारोपण
गुरुवार को प्रभात खबर अखबार के बिहार संस्करण ने अपना 28वां वर्ष पूरा किया. 28वें स्थापना दिवस प्रभात खबर परिवार की ओर से शहर से लेकर गांवों तक अभियान चलाकर पौधारोपण किया गया.
गोपालगंज. गुरुवार को प्रभात खबर अखबार के बिहार संस्करण ने अपना 28वां वर्ष पूरा किया. 28वें स्थापना दिवस प्रभात खबर परिवार की ओर से शहर से लेकर गांवों तक अभियान चलाकर पौधारोपण किया गया. प्रभात खबर की ओर से आयोजित इस पौधारोपण अभियान में सरकारी अधिकारी, शिक्षाविद्, समाजसेवी, प्रबुद्ध नागरिक तथा आम लोग शामिल हुए. स्कूल कॉलेज के कैंपस, प्रखंड व अंचल कार्यालय परिसर तथा सार्वजनिक स्थलों पर पौधा लगाया गया है. पौधा लगाने के बाद लोगों ने पौधरोपण के बाद पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया तथा प्रभात खबर को लेकर भी अपने विचार रखे. इसमें पेड़-पौधों की महत्ता पर भी चर्चा हुई. कार्यक्रम की शुरुआत शहर के महेंद्र महिला कॉलेज से हुई, जहां प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी तथा छात्राओं की मौजूदगी में कॉलेज कैंपस में फलदार व फूलदार पौधे लगाये गये. प्राचार्य डॉ किरण कुमारी ने के प्राचार्य कक्ष के सामने पारिजात का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. प्राचार्य ने कहा कि प्रभात खबर निष्पक्षता के साथ आम जनमानस की आवाज बनता रहा है. पाठक वर्ग में शुरू से ही इसकी अलग पहचान रही है. इसके बाद अन्य एनएसएस पदाधिकारी प्रो. कुमार पंकज, प्रो. अमृत कुमार, प्रो. सीमा सिंह, प्रो. वीरेंद्र कुमार, कुमार अनुराग तथा राजू राय ने एक- एक पारिजात का पौधा लगाया. क्लास करने पहुंची नये सत्र की छात्राएं डिंपल कुमारी, सुमन कुमारी, नेहा कुमारी, अनामिका कुमारी, पायल कुमारी समेत दर्जनों छात्राओं ने एक साथ मिलकर पारिजात और अमरूद के दर्जनों पौधे लगाये. थावे संवाददाता के अनुसार प्रखंड में प्रभात खबर का 28वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय प्रताप राय तथा थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने संयुक्त रूप से प्रखंड कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद प्रखंड क्षेत्र के अलग- अलग जगहों पर प्रभात खबर की ओर से समाजसेवी तथा बुद्धिजीवियों ने 21 फलदार व छायादार पौधे लगाये गये. इस क्रम में आम, महोगनी, जामुन तथा कटहल के पौधे लगाये. वहीं पौधे की सुरक्षा का भी संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है