अंतिम दिन एआइएमआइएम के दीनानाथ मांझी समेत चार प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. कड़ी सुरक्षा के बीच एआइएमआइएम के प्रत्याशी दीनानाथ मांझी, बहुजन मुक्ति मोर्चा से जितेंद्र राम ने नामांकन किया, जबकि भोला हरिजन व नमी राम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया.
गोपालगंज. लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. कड़ी सुरक्षा के बीच एआइएमआइएम के प्रत्याशी दीनानाथ मांझी, बहुजन मुक्ति मोर्चा से जितेंद्र राम ने नामांकन किया, जबकि भोला हरिजन व नमी राम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम मो मकसूद आलम के समक्ष अपनी नामजदगी का पर्चा भरा. अब गोपालगंज लोकसभा सीट के लिए 11 प्रत्याशी दावेदारी करेंगे. गोपालगंज में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होना है. इसको लेकर नामांकन की अंतिम तिथि छह मई निर्धारित थी. पूर्व में कुल सात प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. अब 11 प्रत्याशी दावेदारी करेंगे. अंतिम दिन नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट की सुरक्षा हाइअलर्ट मोड में रही. प्रत्याशी के साथ उनके प्रस्तावक व समर्थकों को ही जाने की इंट्री मिली. बाकी वर्करों को ड्रॉप गेट पर ही रोक लिया गया था. इससे ड्रॉप गेट के पास ही नारेबाजी करते रहे. बड़ा-बड़ा झंडा लेकर आये कार्यकर्ताओं के कारण शहर में जाम की समस्या बनी रही. सात प्रत्याशियों ने पूर्व में ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इनमें एनडीए से डॉ आलोक कुमार सुमन, इंडिया गठबंधन से प्रेमनाथ चंचल, भारतीय राष्ट्रीय दल से सुरेंद्र राम, बहुजन समाज पार्टी से सुजीत कुमार राम, गण सुरक्षा पार्टी से राम कुमार मांझी और निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा व अनिल राम ने नामांकन किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो. मकसूद आलम ने बताया कि छह मई को नामांकन कार्य का समापन हो गया. सात मई को नामांकन पत्रों को जांच होगी. नौ मई को प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. उसी दिन निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी दिया जायेगा. इसके बाद 25 मई को मतदान होगा. चार जून को मतगणना और छह जून को मतदान प्रक्रिया की समाप्ति हो जायेगी. नामांकन के अंतिम दिन भी विधि व्यवस्था सुचारू रही. नामांकन को लेकर सुबह 10 बजे से ही कलेक्ट्रेट रोड व परिसर में विभिन्न जगहों पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटी में तैनात दिखें ताकि नामांकन कार्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो पाये. लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन का कार्य सोमवार को समाप्त हो गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो. मकसूद आलम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नामांकन पत्रों की जांच सात मई को होगी, नामांकन पत्रों की जांच में सभी प्रत्याशी व नामांकन कोषांग के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है