Bihar Road Accident: गोपालगंज में दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर, युवक की मौके पर मौत, एक घायल
गोपालगंज में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा जख्मी है.
Bihar Road Accident: गोपालगंज में भागीपट्टी समउर-मीरगंज मुख्य पथ पर बथुआ बाजार स्थित शिव मंदिर के समीप गुरुवार को दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की एक बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरे बाइक पर सवार युवक खून से लहू लुहान हो गया. मृतक युवक थाना क्षेत्र के भागवत परसा टोला तूरपट्टी गांव निवासी नागेंद्र सिंह का 22 वर्षीय पुत्र अनिल सिंह था. जबकि दूसरा घायल गोपालपुर थाना क्षेत्र के लाक्षपुर गांव निवासी रविंद्र पटेल का पुत्र अनु पटेल बताए जाते हैं.
पेट्रोल पंप जाने के दौरान हादसे का बने शिकार
भागवत परसा टोला तूरपट्टी गांव निवासी अनिल सिंह बथुआ बाजार पेट्रोल पंप से डीजल लाने के लिए घर से निकले थे. वे जैसे ही बथुआ बाजार शिव मंदिर बरेठा पोखर के समीप पहुंचे कि सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क पर गिरते ही अनिल सिंह ने दम तोड़ दिया. जबकि टक्कर मारने वाला बाइक सवार भी बुरी तरह जख्मी हो गया. आसपास के लोगों ने इस दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाने में पदस्थापित प्रिंस कुमार बसंत पुलिस बल के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
ग्रामीणों ने किया भरपुर सहयोग
स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को स्थानीय मरछिया देवी रेफरल अस्पताल में दाखिला कराया. जहां चिकित्सकों ने अनिल सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्नू पटेल का प्राथमिक इलाज कर स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करते हुए मृतक अनिल सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया.
इकलौते पुत्र के साथ रोते-रोते बेहोश हो जा रही मां
भागवत परसा टोला तुरपट्टी गांव में मृतक अनिल सिंह की मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. अनिल सिंह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. अपने पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही पिता नागेंद्र सिंह माता रमावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि पति की मौत की सूचना पाकर पत्नी पिंकी देवी अपने गोद में लिए इकलौते पुत्र के साथ रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी. परिजनों ने बताया कि मृतक अनिल सिंह एक बहुत ही मिलनसार युवक था. अनिल की मौत ने पूरे परिवार को एक तरफ झकझोर कर रख दिया है, तो दूसरी तरफ गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.