खुशियाल छापर में हिंसक संघर्ष में एक दर्जन घायल, तीन की स्थिति गंभीर

खुशियाल छापर में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष हो गया. इसमें दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. धारदार हथियार से हुई इस मारपीट की घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 10:51 PM

भोरे. खुशियाल छापर में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष हो गया. इसमें दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. धारदार हथियार से हुई इस मारपीट की घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. सुभाष साह के दरवाजे पर उसी गांव के अरविंद साह, छठू साह, अकली देवी, मालती देवी, रीता देवी, प्रभावती कुमारी, प्रेमशीला कुमारी, प्रियंका कुमारी और रेखा देवी सहित 10 लोग पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके घर का लड़का आपके घर के लोगों के साथ घूम कर बर्बाद हो रहा है. इसी बात को लेकर गाली-गलौज होने लगी. जब गाली देने से सुभाष साह और उनके परिवार के लोगों ने मना किया, तो उक्त लोगों ने अपने हाथ में लिये लाठी, डंडा, रॉड और फरसा से हमला कर दिया. इस हमले में सुभाष साह के अलावा गुड्डू शर्मा, रुदल साह, पवन कुमार, रीता कुमारी, पार्वती देवी, शुभावती देवी जख्मी हो गयी. वहीं मारपीट के दौरान पार्वती देवी के गले से मंगलसूत्र छीन लिया गया. जबकि दूसरे पक्ष से अरविंद कुमार ने आरोप लगाया है कि गाड़ी का बकाया पैसा मांगने पर सुभाष साह, गुड्डू साह, रुदल साह आदि लोगों ने अकली देवी, ज्योति देवी और पद्मावती देवी को मारपीट कर घायल कर दिया. अस्पताल ले जाया गया. वहां से तीन लोगों को सदर अस्पताल गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया गया. मामले को लेकर सुभाष साह ने स्थानीय थाने में शिकायत की. इसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version