स्नातक की खाली सीटों के लिए होगी ओपेन काउंसेलिंग, विषय बदल कर भी छात्र-छात्राएं ले सकेंगे एडमिशन
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक सत्र 2024-28 में खाली पड़ीं सीटों के लिए ओपेन काउंसेलिंग होगी. अब तक नामांकन से वंचित छात्र भी विषय बदल कर कॉलेजों में नामांकन ले सकेंगे.
गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक सत्र 2024-28 में खाली पड़ीं सीटों के लिए ओपेन काउंसेलिंग होगी. अब तक नामांकन से वंचित छात्र भी विषय बदल कर कॉलेजों में नामांकन ले सकेंगे. नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले ऐसे छात्र, जिनका नामांकन अब तक नहीं हो सका है. ऐसे छात्रों की सूची विश्वविद्यालय की ओर जारी की जायेगी. सूची में शामिल छात्र विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट पर विषय बदलकर आवेदन करेंगे. आवेदन के लिए कोई नया शुल्क छात्रों को नहीं देना होगा. इन छात्रों के नामांकन के बाद भी यदि कॉलेजों में सीटें खाली बच जाती हैं, ताे 16 अगस्त को ओपेन काउंसेलिंग के माध्यम से नामांकन होगा. बता दें कि स्नातक सत्र 2024-28 नामांकन की प्रक्रिया जारी है. विश्वविद्यालय की ओर से अब तक तीन मेरिट लिस्ट जारी की जा चुकी है. इसके बावजूद कॉलेजों में काफी संख्या में सीटें खाली हैं. साथ ही मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आने पर सैकड़ों छात्र नामांकन से वंचित हैं. खाली सीटों को भरने तथा वंचित छात्रों के नामांकन को लेकर जेपीविवि ने यह फैसला लिया है. पहले विषय बदलकर आवेदन करने वाले छात्रों का नामांकन होगा. इसके बाद सामान्य छात्रों के लिए ओपेन काउंसेलिंग होगी. आवेदन के बाद भी अब तक नामांकन के वंचित छात्रों की सूची जेपीयू आज जारी कर सकता है. यह सूची शुक्रवार को ही जारी होना था, लेकिन देर शाम तक वेबसाइट पर सूची उपलब्ध नहीं थी. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने व छात्रों के इंटर के मार्क्स के आधार पर तीन मेधा सूची जारी की जा चुकी है, लेकिन कुछ छात्र ऐसे हैं, जिनका नाम इन तीनों सूची में नहीं आया. ऐसे छात्रों को विषय बदलकर आवेदन का मौका मिला है. वहीं, स्नातक में नामांकन के लिए विवि की ओर से जारी थर्ड मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र अब 12 अगस्त तक आवंटित कॉलेजों में नामांकन ले सकते हैं. बता दें कि तीन अगस्त से ही तीसरी मेधा सूची का प्रकाशन शुरू हुआ, जिसकी अंतिम तिथि आठ अगस्त तक थी. बाद में इसे बढ़ाकर 10 अगस्त तक किया गया. इस बीच मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी के मामले सामने आने लगे. इसके बाद विवि की ओर से सुधार करते हुए संशोधित मेरिट लिस्ट जारी की गयी. साथ ही नामांकन की तिथि को 12 अगस्त तक बढ़ा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है