Gopalganj News : जिले में अगले पांच दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, बादल छाये रहने और बूंदाबांदी के आसार

Gopalganj News : हाड़ों से आ रही पछुआ सर्द हवाओं से शीतलहर शुरू हो गयी. पूरे दिन लोग ठंड से कांपते रहे. सुबह धुंध-कोहरा अधिक रहा. दृश्यता सामान्य दो किमी के स्थान पर तीन सौ मीटर रही

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 9:48 PM

गोपालगंज. पहाड़ों से आ रही पछुआ सर्द हवाओं से शीतलहर शुरू हो गयी. पूरे दिन लोग ठंड से कांपते रहे. सुबह धुंध-कोहरा अधिक रहा. दृश्यता सामान्य दो किमी के स्थान पर तीन सौ मीटर रही. सुबह घना कोहरा छाया रहा. शहर के बीच से लेकर गांव तक कोहरा ऐसा रहा कि सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी रही. दिन में भी गाड़ियों की लाइट जलाकर लोग चलते नजर आये. बादलों के कब्जा रहने के कारण पूरे दिन धूप के दर्शन नहीं हुए. माहौल में नमी का प्रतिशत 97 रहा है. नमी अधिक होने और हवा चलने के कारण ठंड और गलन बनी रही. बुधवार को भी मौसम विज्ञानियों ने कोल्ड डे माना. इसे सीजन का पांचवां कोल्ड डे माना गया. ठंड अब लोगों पर भारी पड़ने लगी है. ठंड में सर्वाधिक कठिनाई स्कूली बच्चों को हुई. छोटे- छोटे बच्चे कांपते हुए स्कूल पहुंचे. भले ही कोल्ड डे की चपेट में जिला रहा, प्रशासन की ओर से स्कूलों में अवकाश नहीं किया गया. इससे स्कूल जाने वाले बच्चों व अभिभावकों में नाराजगी दिखी. प्राइवेट स्कूलों में नौ बजे से ही स्कूल का क्लास शुरू करने के कारण आठ बजे से ही बच्चों को घर से निकलना पड़ा. तब पारा 10 से 12 के बीच रहा. इससे ठंड लगने का खतरा बना रहता.

सामान्य से 4.8 डिग्री नीचे रहा दिन का पारा

अधिकतम तापमान 16.2 और न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा. दोनों के बीच सात डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा. पछुआ हवा 8.9 किमी की रफ्तार से चलती रही. आर्द्रता 59 से 97 प्रतिशत दर्ज की गयी. वहीं जिले का एआइक्यू 313 दर्ज किया गया. प्रदूषण का लेवल बेहद गंभीर स्थिति में बना हुआ है.

घना कोहरा और धुंध बढ़ने के आसार

मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय बताया कि आने वाले पांच दिन ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान जारी किया है. ईरान और उसके आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. दूसरा पश्चिमी विक्षोभ गुरुवार को आ रहा है. इस समय दो तरह की हवाएं आ रही है. बंगाल की खाड़ी और हिमालयी हवाएं आपस में टकरा रही हैं. इससे माहौल में नमी और बढ़ेगी. साथ ही घना कोहरा और धुंध बढ़ने के आसार हैं.

ला-नीना के सक्रिय होने से बिगड़ा मौसम

समुद्री नमी माहौल में बराबर आ रही है. इस वजह से ठंड और कोहरा बना रहेगा. 16-17 जनवरी को स्थानीय स्तर पर बूंदाबांदी का अनुमान है. जब पश्चिमी विक्षोभ रुकेंगे, तो उत्तर पश्चिमी हवाओं में निरंतरता आयेगी. इससे मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ेगी. इसके अलावा अभी मौसमी गतिविधि ला-नीना भी सक्रिय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version