बचाने पहुंचे गांव के अधेड़ पर चाकू से किया हमला, हालत गंभीर
उचकागांव. थाना क्षेत्र के जगरनाथा गांव में 10 वर्षीय छात्र की उसके दोस्तों ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं, बचाने पहुंचे गांव के अधेड़ को भी चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. बुधवार की शाम हुई हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं, परिजनों में कोहराम मच गया. मृत बच्चे की पहचान विजय कुमार के रूप में की गयी है, जो विमल चौधरी का पुत्र था. वहीं, गंभीर रूप से जख्मी अधेड़ परमेश्वर बैठा बताये गये हैं. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है. सूचना पाकर पहुंची उचकागांव, मीरगंज, कुचायकोट और फुलवरिया थाने की पुलिस के अलावा हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता कैंप किये हुए हैं. पुलिस को शव को कब्जे में लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है. दूसरी तरफ घटना के बाद से आरोपित फरार बताये जा रहे हैं.जगरनाथा में चौथी कक्षा के छात्र को उसके दोस्तों ने चाकू से गला रेतकर मार डाला
उचकागांव थाना क्षेत्र के जगरनाथा गांव में 10 वर्षीय छात्र की उसके दोस्तों ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं, बचाने पहुंचे गांव के अधेड़ को भी चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement