पीएम केयर फंड से लगा ऑक्सीजन प्लांट पांच दिनों से बंद, मरीज परेशान
मॉडल सदर अस्पताल में पीएम केयर फंड से लगा ऑक्सीजन जेनेरेट प्लांट पिछले पांच दिनों से बंद है. ऑक्सीजन प्लांट का पैनल खराब होने की वजह से परेशानी बढ़ी है. प्लांट बंद होने की वजह से पूरे अस्पताल परिसर में पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाइ बंद हो गयी है.
गोपालगंज. मॉडल सदर अस्पताल में पीएम केयर फंड से लगा ऑक्सीजन जेनेरेट प्लांट पिछले पांच दिनों से बंद है. ऑक्सीजन प्लांट का पैनल खराब होने की वजह से परेशानी बढ़ी है. प्लांट बंद होने की वजह से पूरे अस्पताल परिसर में पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाइ बंद हो गयी है. गैस सिलिंडर से मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है. मंगलवार को ऑक्सीजन लेवल गिरने से अचानक कई मरीज अचानक सदर अस्पताल में पहुंच गये, जहां इमरजेंसी वार्ड में उन्हें भर्ती कराया गया. मरीजों की संख्या अधिक होने और ऑक्सीजन भर्ती ऑक्सीजन सिलिंडर कम होने की वजह से अफरातफरी का माहौल रहा. डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम बीमार मरीजों के इलाज में जुटी रही. बताया जाता है कि सदर अस्पताल परिसर में कोराना काल के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए पीएम केयर फंड ासे ऑक्सीजन जेनेरेट प्लांट लगाया गया था. प्लांट में बिजली की अप-डाउन की वजह से मशीन का पैनल खराब हो गया और प्लांट ने काम करना बंद कर दिया. ऑक्सीजन प्लांट के ऑपरेटर ने इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन और पीएसए प्लांट के प्रदेश स्तर के अधिकारियों व इंजीनियरों को दी. पटना से इंजीनियरों की टीम कब पहुंचेगी, इसके बारे में स्पष्ट जानकारी अस्पताल प्रशासन की ओर से नहीं दी गयी है. वहीं, ऑक्सीजन प्लांट बंद होने के बाद इमरजेंसी वार्ड, लेबर वार्ड, एसएनसीयू और पीडियाट्रिक वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाइ बंद हो गयी है. वहीं, मरीजों के लिए लगायी गयी मॉनीटरिंग मशीन भी बंद हो गयी है. सदर अस्पताल में गर्मी की वजह से सांस के मरीजों में इजाफा हो रहा है. मरीजों की संख्या के अनुरूप ऑक्सीजन सिलिंडर कम पड़ गये. ऐसे में एंबुलेंस से सभी भर्ती ऑक्सीजन को इमरजेंसी वार्ड में मंगाया गया. हालांकि शाम होते ही ऑक्सीजन सिलिंडर से भरे वाहन भी अस्पताल में पहुंच जाने की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है