बरौली. प्रखंड के इ-किसान भवन में शनिवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई. इसमें अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा राजनीतिक दल के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में मुख्य रूप से यूरिया उर्वरक पर चर्चा हुई और कहा गया कि हर हाल में किसानों को सरकारी दर पर यूरिया उपलब्ध कराने कहा गया. उर्वरक निगरानी समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया कि वे हर हाल में अपने-अपने क्षेत्र की उर्वरक दुकानों पर निगाह रखें तथा किसानों को उचित दर पर यूरिया उपलब्ध कराने में विभाग का सहयोग करें. इस दौरान निर्देश दिया गया कि अगर कोई दुकानदार निर्धारित 266 रुपये से अधिक किसानों से ले रहा है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करें. प्रखंड के सभी दुकानदारों पर उर्वरक निगरानी समिति के सदस्य पैनी निगाह रखते हुए किसी तरह की अनियमितता देखेंगे तो वे संबंधित दुकान पर छापेमारी भी करेंगे. इसके बाद विभाग दुकानदार पर कार्रवाई करेगा. बैठक में प्रखंड राजद अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने हर पंचायत में एक-एक उर्वरक केंद्र खोले जाने की चर्चा की ताकि किसानों को समय से और अपने गांव में ही यूरिया उपलब्ध हो सके. बैठक में प्रभारी बीएओ आनंद मोहन चौधरी, सुरेश प्रसाद यादव, आत्मा प्रखंड अध्यक्ष रामानंद कुशवाहा, कृषि समन्वयक सुधाकर सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, विद्याभूषण प्रसाद, सतेन्द्र सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है