पंचदेवरी रेलवे हॉल्ट का बदलेगा स्वरूप, प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए अलग से बनेगा रास्ता
का विधिवत जायजा लिया. विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने सीवान-हथुआ-पंचदेवरी रेलखंड किमी 10/16 पर स्थित समपार फाटक संख्या 10 पर बने (लिमिटेड हाइट सब वे ) अंडरपास
पंचदेवरी . पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को सीवान-हथुआ व हथुआ- पंचदेवरी रेलखंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण यान से उन्होंने रेलखंडों की स्थिति का विधिवत जायजा लिया. विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने सीवान-हथुआ-पंचदेवरी रेलखंड किमी 10/16 पर स्थित समपार फाटक संख्या 10 पर बने (लिमिटेड हाइट सब वे ) अंडरपास की स्थिति देखी तथा संबंधित जलजमाव का स्थायी समाधान निकालने का निर्देश दिया. पंचदेवरी रेलवे हॉल्ट पर पांच बेड के बने हुए गार्ड व लोको पायलट रनिंग रूम को और विकसित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए अलग से रास्ता बनाया जाये. सिग्नलों की स्पष्ट दृश्यता के लिए रेल ट्रैक के किनारे की घनी झाड़ियों को अतिशीघ्र हटवाने का निर्देश भी मंडल रेल प्रबंधक ने स्थानीय पदाधिकारियों को दिया. सीवान- हथुआ व हथुआ-पंचदेवरी रेलखंड पर सुचारू परिचालन, यात्रियों की सुविधाओं, साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, अस्थायी सतर्कता, आदेशों का अनुपालन व संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के पुनश्चर्या प्रशिक्षण समेत सक्षमता प्रमाणपत्र तथा पीएमइ प्रमाणपत्रों की जांच भी उन्होंने की. विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त रेलखंड के रेल पथ, रेल बैलास्ट, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन, एलाइनमेंट, काॅशन ऑर्डर तथा ट्रैक फिटिंग्स का जायजा भी लिया. निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर ऋषि श्रीवास्तव, उप मुख्य इंजीनियर (गति शक्ति) आइसी सुभाष, सीवान के सहायक मंडल इंजीनियर राजेश कुमार मिश्र, सहायक परिचालन प्रबंधक (कोचिंग) हीरालाल, जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार, डीसीआइ विशाल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है