थावे. थावे थाना क्षेत्र के थावे दुर्गा मंदिर गोलंबर के पास बुधवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गयी. गोलंबर चौक के समीप पुल के किनारे झाड़ी में युवक का शव पड़ा था. शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच की और आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त के लिए पूछताछ की. पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह में थावे गोलंबर चौक के पास पश्चिम की तरफ दुकान खोलने पहुंचे लोगों ने पुलिया के पास झाड़ी में एक युवक के शव को देखा. देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. युवक ने हाथ में सिल्वर कलर का ब्रेसलेट पहना हुआ था और हरे रंग का शर्ट. पुलिस ने काफी छानबीन की और तस्वीर लेकर आसपास के थानों को भेजी. शिनाख्त नहीं होने पर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. थावे थाने के थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम तक तक 30 वर्षीय अज्ञात युवक के शव की पहचान नहीं हो पायी. युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है. पिछले एक सप्ताह से थावे गोलंबर के पास ही घूमते हुए देखा जा रहा था. पुलिस ने इस मामले को हादसा और हत्या, दोनों बिंदु से जोड़कर जांच शुरू कर दी है. शरीर पर कुछ जख्म के निशान मिले हैं, जिससे अज्ञात वाहन की टक्कर में जख्मी हो सकता है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम कराने के बाद शव की पहचान के लिए 72 घंटे के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है