15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेंद्र बस स्टैंड में गंदगी और कीचड़ से यात्री हो रहे परेशान

नगर परिषद द्वारा संचालित जिला मुख्यालय का राजेंद्र बस स्टैंड कीचड़ में तब्दील हो गया है. हल्की बारिश के बाद बस स्टैंड में यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. यहां से राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, सिल्लीगुड़ी, गोरखपुर, बनारस, टाटा और रांची के लिए यहां से बसें खुलती हैं.

गोपालगंज. नगर परिषद द्वारा संचालित जिला मुख्यालय का राजेंद्र बस स्टैंड कीचड़ में तब्दील हो गया है. हल्की बारिश के बाद बस स्टैंड में यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. यहां से राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, सिल्लीगुड़ी, गोरखपुर, बनारस, टाटा और रांची के लिए यहां से बसें खुलती हैं. सरकार को करोड़ों का राजस्व मिलता है, लेकिन यात्रियों को सुविधाएं नहीं मिल रही है. पांच साल से इस बस स्टैंड की दुर्दशा में कोई सुधार नहीं हो सका. वर्ष 2018 से राजेंद्र बस स्टैंड को हाइटेक बनाने की योजना चल रही है, लेकिन अभी तक राशि का इंतजार हो रहा है. अंधेरे में यात्री रहने के लिए मजबूर हैं. बस संचालकों ने नगर परिषद और जिला प्रशासन को राजेंद्र बस स्टैंड की सफाई कराने की मांग की है. बस संचालकों के मुताबिक यहां यात्रियों को पीने के लिए पानी और रात में लाइट का इंतजाम तक नहीं किया गया है. नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता राहुल धर दूबे ने कहा कि साफ-सफाई करायी जाती है. राजेंद्र बस स्टैंड काे आधुनिक बनाने के लिए प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजा गया है. यात्री पड़ाव यात्रियों को ठहरने के लिए बनाया है, लेकिन यह भवन भी जर्जर हो चुका है. छत का छज्जा टूट गया है और बरसात में मलबा गिर रहा है. बारिश होने के पर चाह कर भी यात्री इस यात्री पड़ाव में शरण नहीं ले पाते हैं. बारिश के दिनों में यात्री पड़ाव की हालत और खराब हो जाती है. पांच साल पहले नगर विकास विभाग ने बस स्टैंड का कायाकल्प करने को लेकर नगर परिषद से प्रस्ताव मांगा था. नगर परिषद ने 4.50 करोड़ की लागत से राजेंद्र नगर बस स्टैंड को हाइटेक बनाने की योजना नगर विकास विभाग को भेज दिया. अब तीन साल बीत गये हैं. अभी तक नगर विकास विभाग ने बस स्टैंड का कायाकल्प करने के लिए राशि आवंटित नहीं की है. नगर परिषद तीन साल से बस स्टैंड को हाइटेक बनाने के लिए राशि मिलने का इंतजार कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें