Loading election data...

शहर में जब्त हुए पासपोर्ट का यूपी से जुड़ा कनेक्शन, कुशीनगर, देवरिया और चंपारण पहुंची जिला पुलिस

शहर के थावे रोड से जब्त किये गये 15 पासपोर्ट के मामले में पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. पासपोर्ट की जांच में यूपी का कनेक्शन जुड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 10:39 PM

गोपालगंज. शहर के थावे रोड से जब्त किये गये 15 पासपोर्ट के मामले में पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. पासपोर्ट की जांच में यूपी का कनेक्शन जुड़ा है. जब्त किये गये पासपोर्ट में कई लोगों का यूपी और देवरिया में लोकेशन मिला है. पुलिस की टीम को यूपी और चंपारण में जांच के लिए रवाना किया गया है. वहीं, पकड़े गये युवकों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है. युवकों ने पूछताछ में एजेंट होने, तो कभी दूसरे काे देने के लिए पासपोर्ट लेकर जाने की बात कही. बार-बार बयान बदलने से पुलिस को भी शक बढ़ गया और एक-एक पासपोर्ट का सत्यापन करने में जुट गयी है. जिन लोगों के पासपोर्ट हैं, उनके नाम भी सामने आ चुके हैं, लेकिन वे लोग पूछताछ के लिए थाने पर नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में पुलिस टीम उनके घर जाकर पूछताछ कर कार्रवाई करने में जुट गयी है. पुलिस के अधिकारी एक-एक बिंदु पर जांच कर रहे हैं. सदर एसडीपीओ प्रांजल का कहना है कि जल्द ही जांच प्रक्रिया पूरी कर जानकारी दी जायेगी. पुलिस की जांच में दोनों युवक एजेंट बता रहे हैं. इनकी पहचान कुचायकोट थाने के असंदी महुअवा निवासी तौफिक आलम और मुस्तकीम आलम के रूप में की गयी है. पुलिस की टीम इन दोनों युवकों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. इनके पास इतनी संख्या में पासपोर्ट कैसे पहुंचा. पासपोर्ट रखने के पीछे मकसद क्या था, इन तमाम बिंदु पर पुलिस की जांच चल रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो जब्त किये गये पासपोर्ट यूपी के देवरिया, कुशीनगर, सीवान और चंपारण के अलावा गोपालगंज के लोगों के हैं. इनमें कुशीनगर के धर्मेंद्र ठाकुर, गोपालपुर थाना इलाके के विश्वकर्मा पाल, उचकागांव थाना इलाके के मंटू कुमार चौहान, चैनपट्टी के अर्जुन कुमार सिंह, चंपारण के मुफस्सिल थाना इलाके के विनोद प्रसाद, सीवान के बसंतपुर थाना इलाके के अंबिका प्रसाद, गुरुशरण प्रसाद आदि लोगों के नाम पर पासपोर्ट बने हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version