Bihar News: गोपालगंज में बढ़ायी गयी पुलिस जवानों की गश्ती, रात में भेजनी होगी लोकेशन के साथ ड्यूटी करते हुए तस्वीर

Bihar News: गोपालगंज में चोरी की घटनाएं इन दिनों बढ़ गयी है. इसे देखते हुए पुलिस गश्ती को और बढ़ने का निर्देश दिया गया है.

By Radheshyam Kushwaha | November 12, 2024 4:27 PM

Bihar News: गोपालगंज जिले की पुलिस सक्रिय हो गयी है, क्योंकि ठंड का मौसम शुरू होते ही चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. गश्ती बढ़ाने के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस के जवानों व चौकीदारों की ड्यूटी लगा दी गयी है. पंचदेवरी पिकेट प्रभारी राजेश कुमार राय ने संबंधित सभी पुलिस कर्मियों को रात में ड्यूटी स्थल से अपना लोकेशन व तस्वीर भेजने का निर्देश दिया है. रात में जहां भी ड्यूटी लगेगी, वहां से लोकेशन के साथ ड्यूटी करते हुए अपनी तस्वीर पुलिस के जवानों व चौकीदारों को थाने को भेजनी होगी.

पंचदेवरी पिकेट प्रभारी ने दिया सख्त निर्देश

खासकर सीमावर्ती व सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विशेष फोकस किया गया है. रात में ड्यूटी पर पहुंचते ही संबंधित पुलिसकर्मी पिकेट प्रभारी को इसकी सूचना देंगे तथा लोकेशन के साथ तस्वीर सेंड करेंगे. पिकेट प्रभारी ने बताया कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. तस्वीर व लोकेशन नहीं भेजने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जायेगी. रात की ड्यूटी व शराब तस्करों पर शिकंजे को लेकर भी पुलिसकर्मियों को कई सख्त निर्देश दिये गये हैं.

Also Read: Vivah Muhurat 2024: चार माह से बंद पड़े मांगलिक कार्य शुरू, जानें बनारसी और मिथिला पंचाग के अनुसार विवाह मुहूर्त

गोपालगंज में बढ़ायी गयी पुलिस की गश्ती

ग्रामीणों से भी पुलिस का सहयोग करने की अपील पिकेट प्रभारी ने की है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है कि वे पुलिस से जुड़कर रहें तथा किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत सूचना दें. पिकेट प्रभारी द्वारा निर्देश दिये जाने के बाद मंगलवार की शाम प्रखंड क्षेत्र में कई चौराहों पर पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात दिखे. पुलिस कर्मियों ने बताया कि हर क्षेत्र में ग्रामीणों को नंबर उपलब्ध करा दिया गया है, ताकि उन्हें असुविधा न हो और किसी भी तरह की घटना या अन्य परेशानी होने पर सूचना दे सकें.

Next Article

Exit mobile version