दाखिल-खारिज के लंबित आवेदनों का 20 जून तक करें निबटारा : डीएम

डीएम मो. मकसूद आलम ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक के क्रम में उन्होंने कहा कि दाखिल-खारिज के लंबित आवेदनों का हर हाल में 20 जून तक निबटारा कर दिया जाये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 10:40 PM

गोपालगंज. डीएम मो. मकसूद आलम ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक के क्रम में उन्होंने कहा कि दाखिल-खारिज के लंबित आवेदनों का हर हाल में 20 जून तक निबटारा कर दिया जाये. वहीं भूमि विवाद का चार दिनों में निबटारा करने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया. बाढ़ की आशंका को देखते हुए अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन के द्वारा बाढ़ से प्रभावित होने वाले छह अंचलों के सीओ को सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने समीक्षा के क्रम में विभिन्न योजनाओं डब्लूपीयू ,मनरेगा, पार्क, खेल का मैदान आदि से संबंधित योजनाओं में तत्परता लाने और भूमि की उपलब्धता सीमांकन का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैकुंठपुर सीओ को अपने कार्यों में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया गया. साथ ही अभियान बसेरा अन्य राजस्व कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया. वहीं उन्होंने पंचायती राज विभाग के द्वारा संचालित योजना सोलर स्ट्रेट लाइट का सत्यापन, पंचायत सरकार भवन, सार्वजनिक कुआं का लंबित जीर्णोद्धार, लंबित कार्य का सीमांकन एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. उद्योग विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम इजीपी आदि से संबंधित सभी आवेदनों का त्वरित गति से निष्पादन का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी अभिषेक रंजन, अपर समाहर्ता आपदा शादुल हसन, अपर समाहर्ता भू अर्जन संजीव कुमार, एसडीसी राधाकांत, एसडीओ गोपालगंज डॉ प्रदीप कुमार, एसडीओ हथुआ अभिषेक कुमार चंदन, डीपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी निर्मल कुमार राय, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, जिला जन संपर्क पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी भूपेंद्र मणि त्रिपाठी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version