कोरोना के फाइटर्स लोगों को कर रहे हैं जागरूक
गोपालगंज : कोरोना के विश्वव्यापी महामारी के खिलाफ लोगों को जगरूक कर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए लगातार प्रयासरत है. लोगों के जागरूकता से ही इस महामारी से देश को बचाया जा सकता है. हजियापुर के निवासी व जिला विधिक प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता विमलेंदु कुमार द्विवेदी ने अपनों की भी परवाह छोड़कर […]
गोपालगंज : कोरोना के विश्वव्यापी महामारी के खिलाफ लोगों को जगरूक कर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए लगातार प्रयासरत है. लोगों के जागरूकता से ही इस महामारी से देश को बचाया जा सकता है. हजियापुर के निवासी व जिला विधिक प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता विमलेंदु कुमार द्विवेदी ने अपनों की भी परवाह छोड़कर सुबह सात बजे नाश्ता कर निकलने के बाद शाम को ही घर लौटते. बाजार, हाट, चौक- चौराहों पर जाकर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते देखे जा रहे. प्राधिकार के निर्णय के अनुरूप शहर व ग्रामीण इलाके में लोगों को जागरूक करने के लिए काम करने में जुटे है. प्राधिकार से भी भरपुर सहयोग मिलने लगा. इनका अपील है कि लोग ज्यादा-ज्यादा मास्क लगाकर चले. मास्क नहीं हो तो गमछा, दुपट्टा, स्टॉल से मुंह को ढक कर घर से बहुत जरूरी होने पर निकले. साबुन से हर दो घंटे पर हाथों को धोते रहे. लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखने की अपील कर रही. पहले सीमा की सुरक्षा, अब इलाके की परवाहफोटो नं 22 करमैनी में गरीबों के बीच खाद्यान्न बांटते रिटायर जवानगोपालगंज, पूर्व सैनिक धीरज कुमार सिंह आज कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे.
लॉकडाउन में जब लोगों का काम-धंध बंद हो गया. लोग घरों में पाबंद हो गये. खाने-पीने की कमी होने लगी. तब कुचायकोट प्रखंड के कमैनी मोहब्बत गांव के रहने वाले व दो वर्ष पूर्व आर्मी से रिटायर हो चुके धीरज सिंह ने कोरोना के खिलाफ इस जंग में खुद कुद पड़े. पहले पेंशन की राशि से पूरे पंचायत के गरीबों के घर राशन, दाल, सब्जी पहुंचा दिये. पिछले 16 दिनों से प्रतिदिन दो सौ पैकेट राशन घरों तक ले जाकर बांट रहे. ताकि कोई लॉकडाउन का उल्लंघन ना करे. जब पैसा कम होने लगा तो सर्विस से मिले राशि को उठाकर राशन खरीद लिये. इनको यह भी बताया जा रहा कि कोरोना इस संकट में घर से बाहर ना निकले. इलाके के लोगों को अपना मोबाइल नंबर भी दिये ताकि लोग सूचना दे तो उनको अनाज पहुंचा देंगे.भ्रामक खबरों से शहरवासियों को बचाने में जुटे मुजीबफोटो:23 अखबार लेकर निकले मुजीबगोपालगंज. लॉकडाउन में लोग घरों में पाबंद है. ऐसे में सोशल मीडिया के द्वारा फैलाये जा रहे भ्रमक खबरों से लोग टेंशन आ रहे. ऐसे में लोगों को भ्रमक खबरों से बचाने के लिए हजियापुर के मुजीब भाई सुबह छह बजे नाश्ता करने के बाद अखबार लेकर निकलते है. शाम तक शहर के ग्राहकों तक सुबह देश और दुनिया की तमाम खबरों को पहुंचा रहे. उनकों अपनी नहीं इस बात की चिंता है कि घर में रहने वालों तक सच्ची व सटिक खबरें मिलना चाहिए. साइकिल लेकर अखबार बांटते हुए मुजीब अपने ग्राहकों की जो उन्हीं के दम पर देश और दुनिया की तमाम खबरों से अपडेट रहते हैं. मुजीब का कहना है कि मैं घर से बाहर रह कर कोरोना से लड़ते हुए अपनी जिम्मेवारी इसलिए निभा रहा हूं, ताकि अन्य लोग घरों से न निकलें और हम सब मिल कर कोरोना महामारी को हरा सकें. कृपया घर मे ही रहें और कोरोना को मात दें, हम आपको खबरों से अपडेट रखेंगे.