23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी में दोपहर में घर से निकलने से कतरा रहे लोग

सुबह आठ बजे से ही सूर्यदेव ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया. दोपहर 12 बजे तेज धूप के कारण घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया.

गोपालगंज. सुबह आठ बजे से ही सूर्यदेव ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया. दोपहर 12 बजे तेज धूप के कारण घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. शहर के प्रमुख बाजारों में भी सन्नाटा नजर आया. शाम पांच बजे तक गर्मी और गर्म हवाओं से लाेग जूझते रहे. पुरवा हवा 13.1 किमी की रफ्तार से चली. हवा में नमी 44% रही. पिछले एक महीने से लगातार तापमान के 40 डिग्री से ऊपर रहने के कारण लोगों का कामकाज प्रभावित हो रहा है. रोज कमाने-खाने वाले लोग गर्मी के कारण काम पर नहीं जा पा रहे हैं. लोगों के सामने मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. रात में पारा सामान्य से 3.2 डिग्री ऊपर 30.2 डिग्री होने के कारण वार्म हीट के कारण लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही है. नींद पूरी नहीं होने के कारण बीपी, शूगर, दमा के मरीजों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. सुबह से शाम तक पंखा एक मिनट बंद होने पर पूरा शरीर पसीने से भीग जा रहा है. वहीं रात में ऊपर से हवा के कारण राहत, तो नीचे पसीने से बिछावन भीग जा रहा है. एसी चलाकर सोने वालों को राहत है. बुधवार को अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा. शाम करीब 5:30 बजे मौसम का मिजाज चढ़ा रहा. 42.5 डिग्री पर पारा बना रहा. आर्द्रता 44 फीसदी बनी रही. रात में खतरा बढ़ता जा रहा. वहीं, लू के थपेड़े झेलने के लिए तैयार रहें. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को तेज गर्म हवा चलेगी. अभी गर्मी से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. अभी तीन से चार दिन गर्म हवा चलती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें