सिधवलिया में प्रभात खबर की पहल पर हॉकरों में बांटी राहत सामग्री
सिधवलिया : वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन में लोग घरों में दुबके हैं. इस बीच प्रभात खबर को अपने उन हॉकरों की भी चिंता है, जो अपनी जिंदगी की परवाह किये बगैर लोगों को सच्ची व सटीक खबरें पहुंचाने में जुटे हैं. ये समाचार पत्र विक्रेता घर में […]
सिधवलिया : वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन में लोग घरों में दुबके हैं. इस बीच प्रभात खबर को अपने उन हॉकरों की भी चिंता है, जो अपनी जिंदगी की परवाह किये बगैर लोगों को सच्ची व सटीक खबरें पहुंचाने में जुटे हैं. ये समाचार पत्र विक्रेता घर में रहनेवाले लोगों तक प्रभात खबर के माध्यम से स्थानीय के अलावा देश-विदेश की सही खबरें पहुंचा रहे हैं. घर-घर समाचारपत्र पहुंचाने वाले विक्रेताओं का परिवार भूखा नहीं रहे, इसका ख्याल प्रभात खबर रख रहा है. शहर से लेकर गांवों तक पहल कर अखबार विक्रेताओं के बीच राहत सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है. इसी क्रम में प्रभात खबर की अपील पर समाचार पत्र विक्रेताओं की मदद के लिए सिधवलिया में कुछ समाजसेवी आगे आये. सिधवलिया, महम्मदपुर, बरहिमा के समाचार विक्रेताओं के बीच समाजसेवी रमेश गुप्ता के नेतृत्व में राजेन्द्र साह, पवन गुप्ता, अभय मिश्रा, पशुपतिनाथ समेत अन्य लोगों द्वारा आटा, चावल, दाल,आलू, नमक आदि आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया. इन लोगों द्वारा रविवार को बैकुंठपुर के हॉकरों के बीच राशन का वितरण किया जायेगा. मौके पर अखबार विक्रेता चुनमुन कुमार, संजय श्रीवास्तव, चंचल कुमार सिंह, बब्बन प्रसाद, नागेंद्र मांझी, रवि कुमार, वीरेंद्र मांझी आदि उपस्थित थे.