18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश-धूप से डायरिया व वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं लोग

माैसम के उतार-चढ़ाव से लोग परेशान हैं. बारिश तो कभी तेज धूप होने के बाद से डायरिया और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है.

गोपालगंज. माैसम के उतार-चढ़ाव से लोग परेशान हैं. बारिश तो कभी तेज धूप होने के बाद से डायरिया और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. साफ पानी नहीं पीने और बाहर की खाद्य सामग्री खाने की वजह से डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी है. सदर अस्पताल के अलावा अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में डायरिया और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. बारिश शुरू होने के बाद से डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. ग्रामीण इलाकों में दूषित पानी पीने और साफ-सफाई नहीं होने से डायरिया का प्रकोप तेज हुआ है. सदर अस्पताल में रविवार की रात सोमवार की दोपहर तक डायरिया के 28 मरीज भर्ती हो चुके थे, जिनमें 21 वयस्क और सात बच्चे शामिल हैं. ज्यादातर मरीज साफ पानी और उचित आहार की कमी के कारण बीमार हुए हैं. इन मरीजों में से अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी हैं. सभी का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. सदर अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन सह उपाधीक्षक डॉ शशि रंजन प्रसाद ने बताया कि बारिश के मौसम में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना जरूरी है. घर और बाहर दोनों जगहों पर साफ-सफाई बनाये रखें. डॉक्टरों के मुताबिक यदि आप बाहर कुछ खाने जा रहे हैं, तो हाथ धोने के बाद ही भोजन करें. साफ पानी पीएं और बाहर के समोसे, चाट और पूड़ी-कचौड़ी से परहेज करें. साफ-सफाई और उचित खान-पान पर ध्यान देकर डायरिया से बचा जा सकता है. सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि डायरिया के साथ वायरल फीवर भी चल रहा है, इसमें मरीजों को बुखार आ रहा है. वायरल फीवर में बुखार को पैरासिटामोल टैबलेट से नियंत्रित किया जा सकता है. यदि बुखार दो दिन से अधिक समय तक जारी रहे, तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इलाज कराएं. वायरल फीवर से घबराने की जरूरत नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें