दूसरे राज्यों से आये लोगों का भी लिया जायेगा सैंपल, होगी कोरोना की जांच
विदेश से आये लोगों की कोरोना की जांच करने के बाद इंटर स्टेट से आये लोगों की भी जांच होगी. फिलहाल इन सभी लोगों को पंचायत के क्वारंटीन सेंटर में रहने का निर्देश दिया गया है.
गोपालगंज: विदेश से आये लोगों की कोरोना की जांच करने के बाद इंटर स्टेट से आये लोगों की भी जांच होगी. फिलहाल इन सभी लोगों को पंचायत के क्वारंटीन सेंटर में रहने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले चरण में विदेश से आये 627 लोगों का सेंपल लिया जा रहा है. इनकी जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदेशों से आये लोगों का सेंपल लिया जायेगा. गोपालगंज में कितने लोग बाहर से आये हैं, इसका आंकड़ा प्रशासन के पास अबतक नहीं आ सका है. अनुमानत: पांच हजार के आसपास लोग गोपालगंज में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से अबतक आये हैं.
234 पंचायतों में बना है क्वारंटीन सेंटरजिले के 14 प्रखंडों के 234 पंचायतों में क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है. पंचायत के स्कूल भवन में बनाये गये क्वारंटीन सेंटरों पर खाने-पीने व रहने की व्यवस्था खुद से करनी होगी. साथ ही पंचायत के जनप्रतिनिधि इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. लापरवाही पाये जाने पर कार्रवाई करने की हिदायत भी दी गयी है. लक्षण दिखने पर तत्काल होगी स्क्रीनिंग इंटर स्टेट से आये गोपालगंज के लोगों में कोरोना का लक्षण दिखने पर तत्काल स्क्रीनिंग करने के लिए निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम बाहर से आये लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है. सर्दी-बुखार व जुकाम होने पर पीपी किट से कोरोना का सेंपल लिया जायेगा और जांच के लिए बाहर भेजा जायेगा.