पछुआ हवा की रफ्तार घटते ही झुलसने लगे लोग, मई में 11 दिनों तक लू के आसार
इस साल अप्रैल का महीना सबसे गर्म रहा. 1901 के बाद से पहली बार ऐसा हुआ कि जिले में अप्रैल में सबसे अधिक दिनों तक लू चली. मई में भी प्रचंड गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली. इस महीने पारा और चढ़ेगा और लू के दिन भी बढ़कर 11 दिन तक हो सकते हैं.
गोपालगंज. इस साल अप्रैल का महीना सबसे गर्म रहा. 1901 के बाद से पहली बार ऐसा हुआ कि जिले में अप्रैल में सबसे अधिक दिनों तक लू चली. मई में भी प्रचंड गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली. इस महीने पारा और चढ़ेगा और लू के दिन भी बढ़कर 11 दिन तक हो सकते हैं. शुक्रवार को पछुआ हवा की रफ्तार घट कर 33.2 किमी प्रतिघंटे से घट कर 11.8 किमी प्रतिघंटे पर पहुंच गयी. आर्द्रता 15 प्रतिशत पर आ गया. इससे सूर्य की किरण मिर्च की तरह त्वचा को जलाने लगी. नख से सिख तक कपड़ा से शरीर को ढकने के बाद भी बेचैनी दिख रही थी. ऊपर से बिजली की कटौती ने लोगों की चैन छीन लिया. दोपहर में पंखा, कूलर भी गरम हवा देने लगी. एसी भी फेल होने लगा. राहगीर तो पेड़ों की छांव की तलाश करने लगे. गांव में लोग बाग-बगीचे में दोपहर गुजार रहे हैं. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 42.9 तो न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री दर्ज किया गया. इससे अन्य दिनों से थोड़ी राहत रही. मई महीने के लिए मौसम का पूर्वानुमान बताते हुए कहा कि अप्रैल के महीने में 5 से 7 और फिर 15 से 30 तारीख के बीच 12 दिन लू चली. औसत अधिकतम तापमान 38.5 से 5.8 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. चार दिन पारा ने 44 डिग्री को पार किया. अप्रैल के महीने में औसत न्यूनतम तापमान 28.12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 1901 से दर्ज किये जा रहे तापमान में यह पहला मौका था कि इन क्षेत्रों में अप्रैल में इतना अधिक न्यूनतम तापमान रहा. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया अगले तीन दिनों तक पारा 42-43 डिग्री व रात का पारा 25 डिग्री के आसपास बना रहेगा. बुधवार से तापमान में गिरावट अगले चार दिनों के लिए होने के आसार हैं. उस दौरान बूंदाबांदी, तेज हवा भी चल सकती है. उधर, विभाग ने कहा कि इस साल अप्रैल में 2023 की तुलना में कहीं अधिक दिन लू चली, जो अब तक का सबसे गर्म साल रहा. गोपालगंज समेत पूरे उत्तर बिहार में मई में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा, अभी गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है