रुक-रुक कर बारिश से लोगों को गर्मी से मिली निजात
सुबह से ही उमस भरी गर्मी रही, जिससे लोग काफी परेशान दिखे. लोग पसीने पोंछते दिखे. इससे लोग चिपचिपी गर्मी से परेशान दिखे. दिन के 10.30 बजे बादलों का कब्जा आसमान में हो गया. उसके बाद सावन की तरह फुहारें, कही बूंदाबांदी, तो कही हल्की बारिश हुई.
गोपालगंज. सुबह से ही उमस भरी गर्मी रही, जिससे लोग काफी परेशान दिखे. लोग पसीने पोंछते दिखे. इससे लोग चिपचिपी गर्मी से परेशान दिखे. दिन के 10.30 बजे बादलों का कब्जा आसमान में हो गया. उसके बाद सावन की तरह फुहारें, कही बूंदाबांदी, तो कही हल्की बारिश हुई. रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही. भारी उमस से लोगों को राहत मिली. जून, जुलाई, अगस्त में औसत से काफी कम बारिश होने के कारण जिले में सूखा की स्थिति बनी हुई है. वर्ष 2016 से भी अषाढ़, सावन व आधे भादो में बारिश कम हुई. जुलाई में सामान्य वर्षानुपात 314.10 मिमी के सापेक्ष 260.13 मिमी बारिश हुई. वहीं अगस्त में 310.03 मिमी के बदले अब तक 194.0 मिमी बारिश हो सकी है. वर्ष 2016 में अगस्त में दो सौ मिमी बारिश दर्ज की गयी थी. इस बार बारिश के नहीं होने से स्थिति बिगड़ गया. हालांकि, राहत की खबर यह है कि मौसम विभाग ने सितंबर माह की शुरुआत बारिश से होने से सामान्य वर्षा होने के आसार जताया है. गुरुवार से दो दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे. इससे अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान सामान्य 32. 4 डिग्री से एक डिग्री कम 31.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य 23.7 है. जबकि 5.1 डिग्री अधिक 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पुरवा हवा 18.3 किमी की रफ्तार से चलती रही. आर्द्रता 83% दर्ज की गयी. रात का तापमान राहत देने के मूड में नहीं है. इसके कारण लोगों को आर्द्रता बीमार बना रही है. जिले में अगस्त माह में मौसम मेहरबान रहा. बारिश के साथ बीते माह में कई दिनों तक साफ हवा ने भी रिकॉर्ड बनाया है. अगस्त माह में कुल 29 दिन ऐसे रहे जब हवा संतोषजनक श्रेणी में रही है. साथ ही, रविवार को हवा संतोषजनक श्रेणी में पहुंच गई है. एक्यूआइ 91 रहा, जोकि संतोषजनक श्रेणी में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है