21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूप व बिजली कटौती के डबल अटैक से परेशान रहे लोग

बारिश के बाद मौसम की बेरुखी लोगों को परेशान करने लगी है. इन दिनों गर्मी से निजात मिलता नहीं दिख रहा है. गुरुवार की सुबह से ही सूर्यदेव दहकने लगे. पसीना से लोग पूरे दिन भीगे रहे.

गोपालगंज. बारिश के बाद मौसम की बेरुखी लोगों को परेशान करने लगी है. इन दिनों गर्मी से निजात मिलता नहीं दिख रहा है. गुरुवार की सुबह से ही सूर्यदेव दहकने लगे. पसीना से लोग पूरे दिन भीगे रहे. धूप व बिजली कटौती के डबल अटैक से लोग परेशान रहे. हर 15 मिनट के अंतराल पर आधा घंटा बिजली की कटौती हो रही थी. लोड के बढ़ने के साथ ही बार-बार आ रहे फाॅल्ट के कारण लोगों का चैन छीन लिया. बिजली गुल होते ही लोगों की परेशानी बढ़ जा रही है, लोग पसीने से तरबतर हो जा रहे हैं. गर्मी और उमस से हर कोई बेहाल है. धूप के कारण स्कूली बच्चे भी बिलबिला उठे. जेष्ठ की तरह गर्मी का एहसास लोगों को होने लगा. बीते शुक्रवार से मौसम बदला है, इसके चलते बारिश भी नहीं हो रही है. कुछ हिस्सों में बादलों के जमने से बारिश भी हुई. 24 घंटे में औसत बारिश पर नजर डालें, तो 0.89 मिमी दर्ज की गयी है. मौसम साफ रहेगा. तापमान में 2 डिग्री तक वृद्धि देखी जा सकती है. गुरुवार को धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे. दिन का अधिकतम तापमान 36.6 व न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता 75% तो पुरवा हवा 13.8 किमी के रफ्तार से चलती रही. इसके बाद भी लोगों को कोई राहत नहीं मिली. मौसम विभाग ने अभी तीन दिन ऐसे ही मौसम बने रहने का अनुमान जताया है. 21 जुलाई को हल्की बारिश हाने की संभावना है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि मानसून की दस्तक के साथ जुलाई की शुरुआत में झमाझम बारिश हुई. बारिश होने से पिछले कुछ दिनों से बेतहाशा गर्मी से परेशान लोगों ने राहत महसूस की. माॅनसून का ट्रफ कमजोर पड़ने पर बारिश का क्रम रुक गया है. हालांकि, कम दबाव का क्षेत्र बने रहने से बादल छाये हुए हैं. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की भी संभावना है. 20 की रात में बंगाल की खाड़ी में नया चक्रवाती परिसंचरण के सक्रिय होने से सोमवार से मौसम में बदलाव का आसार जताया गया है. वहीं, छह दिनों से बारिश की बूंदें भी नहीं पड़ी हैं. बारिश के मौसम में गर्मी से लोग परेशान हैं. किसान जैसे-तैसे सिंचाई का प्रबंध कर धान की रोपाई कर रहे हैं. बारिश नहीं होने से वे परेशान हैं. कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो जा रही है. गुरुवार को भी पंचदेवरी में 4.2 मिमी, कुचायकोट में 4.2 मिमी, हथुआ में 2.8 तथा मांझा में 1.2 मिमी बारिश भी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें