एक साल के ऋषभ को चोरी कर एक लाख में बेचने का बना था प्लान, चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

बच्चा चोरों के आतंक से परेशान पुलिस ने तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. मीरगंज पुलिस थाने की बच्चा चोरों की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 10:29 PM

उचकागांव. बच्चा चोरों के आतंक से परेशान पुलिस ने तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. मीरगंज पुलिस थाने की बच्चा चोरों की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा किया है. मटिहानी नैन गांव से बीते 16 अगस्त को दरवाजे पर खेल रहे मासूम ऋषभ कुमार को चोरी करने के बाद एक लाख रुपये में बेचने की योजना थी, लेकिन पुलिस के दबाव में चोरों ने पकड़े जाने के डर से दूसरे दिन ही थावे जंक्शन पर छोड़कर फरार हो गये. पुलिस ने टेक्निकल जांच की मदद से तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपित उचकागांव थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के हैं. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने साेमवार को बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी में गांव के बबलू सिंह के पुत्र ऋषभ कुमार के अपहरण के मामले में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव निवासी धीरज कुमार चौधरी, साहिल कुमार यादव उर्फ करण तथा सांखे खास गांव निवासी संदीप कुमार शर्मा की पत्नी समिता कुमारी शामिल हैं. एक लाख रुपये में ऋषभ को समिता से बेचने की योजना थी, इसके लिए एडवांस में 32600 रुपये मिल गये थे. बच्चा सौंपने के बाद बाकी के पैसे मिलने थे. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में मीरगंज थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर किशोरी चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक तकनीकी शाखा प्रभारी दिनेश कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, विनोद कुमार विकास कुमार, दर्पण सुमन, प्रवीण कुमार तथा सिपाही प्रवीण कुमार तकनीकी शाखा व संजीव कुमार शामिल थे. पुलिस टीम गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ करने के बाद इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी नैन गांव में दरवाजे पर खेल रहे एक साल के बच्चे ऋषभ कुमार की बाइक सवार बदमाशों ने 16 अगस्त को चोरी कर ली थी. मामले को लेकर अपहृत एक साल के बच्चे के दादा ज्ञानी सिंह के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी. सीसीटीवी कैमरे तथा मानवीय जांच के आधार पर पुलिस टीम ने थावे रेलवे स्टेशन से बच्चे को बरामद कर लिया था. इसके बाद तकनीकी तथा मानवीय जांच के क्रम में उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा व सांखे खास गांव से पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version