गोपालगंज. विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले भर में सरकारी व गैर सरकारी संगठनों की ओर से पौधाराेपण किया गया. कार्यक्रम में शामिल अधिकारी, समाजसेवी व अन्य लोगों ने लगाये गये पौधे की सुरक्षा करने तथा पर्यावरण को हरा- भरा रखने का संकल्प लिया. वहीं कई जगहों पर पौधारोपण के बाद परिचर्चा का भी आयोजन किया गया. शहर के एसएस बालिका हाइस्कूल के प्रांगण में आयाेजित पौधारोपण कार्यक्रम में वरीय कोषागार पदाधिकारी शशीकांत आर्य, सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ रंजीत पासवान, माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ राजन कुमार ने छायादार व फलदार पौधे लगाये. मौके पर प्राचार्य उमेशचंद्र कुशवाहा, धीरज कुमार, राजकरण गुप्ता, बबलू कुमार परवेज आलम आदि मौजूद रहे. वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई की ओर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं अन्य स्थानों पर पौधारोपण किया गया. इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि समय-समय पर पौधों का निरीक्षण करेंगे, ताकि पौधे की आयु लंबी हो. आगे भी पौधे लगाकर पर्यावरण हित में कार्य करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. विभाग संयोजक अनीश कुमार ने कहा कि जैसे हम सांसारिक वस्तुओं को धारण करने में गर्व महसूस करते हैं, वैसे ही हमें वृक्षों के लिए भी गर्व होना चाहिए. प्रकृति के साथ सामंजस्य बना कर रखना ही धरती पर प्रलयकारी स्थिति से बचने का एकमात्र उपाय है. मौके पर कमला राय के प्राचार्य एके पांडेय, डीएवी के प्राचार्य अजय कुमार, जय हिंद प्रसाद, एसएफडी के जिला प्रमुख नवीन सोलंकी, एसएफएस के जिला संयोजक आशीष पटेल, मोहित पटेल नगर मंत्री रोहित जयसवाल, सह मंत्री रितिक सिंह, सूरज कुमार चंदन, कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक सिंह, तेजस्वी कुशवाहा, रवि चौहान, सोनम कुमारी, अंशु कुमारी एक अन्य छात्र मौजूद रहे. कुचायकोट संवाददाता के अनुसार, विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर जीविका दीदियों ने समग्र पौधारोपण अभियान चलाया. पूर्व से ही चल रहे इस अभियान में प्रखंड की 31 पंचायतों में सभी दीदी अपने घरों में एक- एक पौधा लगा रही हैं ताकि आने वाली पीढ़ियों को उपहार स्वरूप हरी-भरी प्रकृति दी जा सके. प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रीतम कुमार ने बताया कि पर्यावरण दिवस पर जीविका के आशीर्वाद संकुल संघ भठवां परशुराम एवं मंगलंम संकुल संघ से जुड़े दिदियों ने आंवला , आम, जामुन, अमरूद, अर्जुन आदि के पौधे लगाये. एक वृक्ष सौ पुत्र समान के नारे के साथ जल जीवन हरियाली मिशन के तहत अपने आसपास के वातावरण को हरा-भरा बनाये रखने का संकल्प भी लिया. दीदियों ने कहा कि जिस तरह वैश्विक तापमान लगातार बढ़ रहा है, जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है, तो समाज के सभी वर्गो को विशेष कर घर की महिलाओं को आगे आकर प्रकृति की रक्षा के लिए हमें पौधारोपण करना होगा. मौके पर ट्रेनिंग मैनेजर प्रशांत रंजन, क्षेत्रीय समन्वयक आशुतोष कुमार, विजय कुमार, सामुदायिक समन्वयक अभिषेक रंजन, अनामिका कुमारी, नवीन ओझा, इंद्रदेव, राजन शर्मा, अनुपम कुमार, तबरेज आलम, मंशी शर्मा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है