बिहार स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पटना, बेगूसराय व जहानाबाद के खिलाड़ियों ने जीते मेडल

बिहार स्टेट वेटलिफ्टिंग कंपीटीशन के तीसरे और अंतिम दिन आंबेडकर भवन में कई फाइनल मुकाबले खेले गये. वेटलिफ्टिंग के कई सेक्शन में रोचक मुकाबले खेले गये. बिहार के अलग-अलग जिलों से पहुंचे खिलाड़ियों ने कंपीटीशन में हिस्सा लिया और चैंपियनशिप विजेता बने.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:57 PM
an image

गोपालगंज. बिहार स्टेट वेटलिफ्टिंग कंपीटीशन के तीसरे और अंतिम दिन आंबेडकर भवन में कई फाइनल मुकाबले खेले गये. वेटलिफ्टिंग के कई सेक्शन में रोचक मुकाबले खेले गये. बिहार के अलग-अलग जिलों से पहुंचे खिलाड़ियों ने कंपीटीशन में हिस्सा लिया और चैंपियनशिप विजेता बने. विजेता बनने वाले खिलाड़ियों को आयोजक की ओर से मेडल व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया. फाइनल खेल परिणाम भी जारी किये गये, जिसमें यूथ कैटेगरी में बेगूसराय जिला अव्वल रहा. वहीं, जूनियर कैटेगरी में जहानाबाद और सीनियर कैटेगरी पटना के खिलाड़ी चैंपियन बने. फाइनल मुकाबले के दिन खिलाड़ियों में उत्साह भी देखा गया. आयोजकों ने बताया कि बिहार के अलग-अलग जिलों से पहुंचे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. फाइनल मुकाबले में यूथ मेंस 102 किलोग्राम वजन में प्रभाकर कुमार, जूनियर मेंस 102 किलोग्राम वजन में भोला सिंह, जूनियर मेंस 109 किलोग्राम वजन में उज्ज्वल कुमार, सीनियर मेंस 109 किलोग्राम में भोला सिंह, सीनियर मेंस 109 किलोग्राम में उज्ज्वल सिंह चैंपियनशिप बने. वहीं, यूथ फीमेल 81 किलोग्राम में मोनिका शर्मा, जूनियर फीमेल 87 किलोग्राम में अदिति कुमारी बिहार स्टेट वेटलिफ्टिंग कंपीटीशन की चैंपियन बनी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version