बेरोजगारी-महंगाई की बात नहीं करते हैं पीएम, चुनाव हार रहे हैं, इसलिए बार-बार आ रहे बिहार : तेजस्वी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और विकास की बात नहीं करते हैं, हिंदू-मुस्लिम, मंदिर- मस्जिद पर बात करते हैं. देशभर में पिछले 10 साल में सिर्फ झूठ बोलने और नफरत फैलाने का काम किया है.
मांझा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और विकास की बात नहीं करते हैं, हिंदू-मुस्लिम, मंदिर- मस्जिद पर बात करते हैं. देशभर में पिछले 10 साल में सिर्फ झूठ बोलने और नफरत फैलाने का काम किया है. उक्त बातें सोमवार को महागठबंधन की चुनावी जनसभा में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहीं. बरौली विस क्षेत्र के माधव हाइस्कूल में आयोजित जनसभा में दूसरी बार जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए चुनाव हार रहा है, इसलिए प्रधानमंत्री बार-बार बिहार आ रहे हैं. वहीं, बिहार के लिए क्या करेंगे कुछ नहीं बोल रहे हैं. पिछले 10 साल में बिहार के लिए केंद्र ने कोई काम नहीं किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने 17 महीने में पांच लाख बेरोजगारों को नौकरी दी, जिसे मुख्यमंत्री 17 वर्षों में भी नहीं कर पाये. तेजस्वी यादव ने केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही एक करोड़ बेरोजगार युवाओं की नौकरी देने की बात कही. वहीं चुनावी जनसभा में पहुंचे तेजस्वी यादव ने इमोशनल कार्ड भी खेला. उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने हमें खड़ा होने से मना किया है. बेल्ट लगाकर हम चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सुबह-शाम इंजेक्शन लगता है, लेकिन आप लोगों की बेरोजगारी के दर्द के आगे तेजस्वी का दर्द कुछ नहीं है. तेजस्वी यादव ने कहा कि गोपालगंज की जनता के लिए सांसद ने कोई काम नहीं किया है. केंद्र सरकार ने कोई योजना गोपालगंज के लिए नहीं दी. उन्हाेंने कहा कि हमारी सरकार आयी, तो सबेया एयरपोर्ट को चालू करायेंगे. किसानों की आय को दोगुनी करने की बात भी उन्हाेंने कही. प्रधानमंत्री के रोड शो पर कसा तंज : तेजस्वी यादव ने पटना में हुए प्रधानमंत्री के रोड शो पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की हार को देख प्रधानमंत्री ने रोड शो किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने गृह जिले में पहुंचने के बाद 17 साल की सरकार की उपलब्धियां गिनायीं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने गोपालगंज व बरौली विधानसभा क्षेत्रों में कोई काम नहीं किया. हमारी 17 महीने की सरकार ने गोपालगंज को मेडिकल कॉलेज दिया. थावे मंदिर का सौंदर्यीकरण हो रहा है. ट्राॅमा सेंटर दिया. सदर अस्पताल का नया भवन बन रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है