15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की गाड़ी व शराब तस्करों के वाहनों में हुई टक्कर, उग्र लोगों ने की तोड़फोड़

मीरगंज थाने के एकडंगा चेकपोस्ट के पास सोमवार की सुबह शराब तस्करों का पीछा करते हुए पहुंची श्रीपुर थाने की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी और शराब तस्करों के वाहन को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया.

उचकागांव. मीरगंज थाने के एकडंगा चेकपोस्ट के पास सोमवार की सुबह शराब तस्करों का पीछा करते हुए पहुंची श्रीपुर थाने की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी और शराब तस्करों के वाहन को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, श्रीपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार समेत चार पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. करीब चार घंटे तक बंधक बनाये जाने के बाद हथुआ एसडीएम व एसडीपीओ ने कड़ी मशक्कत कर पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया. घटना के दौरान घंटों तक अफरातफरी का माहौल रहा. वहीं, इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है. बताया जाता है कि श्रीपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो से शराब की खेप यूपी से लायी जा रही है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, लेकिन तस्कर भागने लगे. पुलिस भी शराब तस्करों की स्कॉर्पियो का पीछा करने लगी. शराब तस्कर पुलिस से बचने के लिए भागते हुए फुलवरिया थाना भी क्रॉस कर मीरगंज में पहुंच गये, जहां एकडंगा चेकपोस्ट पर पुलिस और शराब तस्कर दोनों की गाड़ियों में टक्कर हो गयी. दोनों गाड़ियों की टक्कर के बाद पुलिस अभी खुद को संभालती, तब तक ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना के दौरान अफरातफरी मच गयी. वाहन से ग्रामीण सामान लूटने लगे. स्थिति बेकाबू देख श्रीपुर पुलिस ने वरीय अधिकारियों को सूचना दी. एसडीओ, एसडीपीओ समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस ने शराब तस्करों के वाहन से शराब को पिकअप पर लोड कर लिया, उसके बाद बंधक बने पुलिसकर्मियाें को समझा-बुझाकर शांत कराया. मौके पर एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, मीरगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर किशोरी चौधरी, मीरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सहित फुलवरिया थाने की पुलिस कैंप की हुई थी. ग्रामीणाें का आरोप था कि पुलिस आये दिन एकडंगा गांव में आकर आम नागरिकों को वाहन चेकिंग के नाम पर परेशान करती है. सोमवार को हुई घटना से नाराजगी जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि जरा-सी चूक होती तो कई लोगों की जान वाहन दुर्घटना में चली जाती. पुलिस से ग्रामीणों को बेवजह परेशान नहीं करने और श्रीपुर थाने के थानेदार व दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीपीओ को आवेदन दिया. वहीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुलिसकर्मियों को बंधक बनाये जाने की बात से इंकार किया है. एसपी ने कहा कि दुर्घटना होने के बाद पुलिस के साथ बदसलूकी हुई. वाहन को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और पुलिस के वाहन में तोड़फोड़ किये जाने में एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें